5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी के शौचालय में मिला युवक का फांसी पर लटकता शव

-ट्रेन के दरवाजे बंद करने को सवार रेल कर्मचारी ने देखा-जीआरपी युवक की शिनाख्त में जुटी

less than 1 minute read
Google source verification
crime (symbolic photo)

CRIME

जबलपुर. पश्चिम-मध्य रेल मंडल के प्रमुख स्टेशन जबलपुर में दयोदय एक्सप्रेस की एक बोगी के शौचालय में यात्री का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यात्री ने ट्रेन के शौचालय में फांसी लगा कर जान दे दी है। घटना की जानकारी रेल कर्मचारीयों को तब लगी जब वे ट्रेन की बोगियों के दरवाजे बंद करने व लाइट ऑफ करने चढे थे।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अजमेर से जबलपुर आई दयोदय एक्सप्रेस की बोगी के शौचालय में युवक ने फांसी लगाने की जानकारी होते ही स्टेशन पर सनसनी मच गई। इसकी सूचना तत्काल जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी के अनुसार दयोदय एक्सप्रेस जैसे ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो सभी यात्री उतर गए। बोगी की लाइट और दरवाजे बंद करने के लिए मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी ट्रेन में सवार हुए। इसी दौरान एक कर्मचारी को बोगी नंबर- एस 8 के शौचालय से बदबू आई तो उसने शौचालय का दरवाजा जैसे ही खोला तो अंदर का दृश्य देख कर दंग रह गया। शौचालय में एक युवक फ्लश से फांसी पर झूलता मिला। युवकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी शिनाख्त की कोशिश में जुटी है।