31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आज जमकर बरस सकते हैं बादल

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आज जमकर बरस सकते हैं बादल

2 min read
Google source verification
Heavy Rain Alert

Heavy Rain Alert

Heavy Rain Alert:. शहर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बादल छाए रहे, पर बरसे नहीं। तेज धूप के कारण बढ़ी उमस से लोग परेशान हुए। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का मजबूत सिस्टम बन रहा है। जबलपुर संभाग सहित पूर्वी मध्यप्रदेश में एक बार फिर झमाझम दौर शुरू होने का अनुमान है। विभाग ने बुधवार को जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Heavy Rain Alert: सेल्फी-रील्स का नहीं थम रहा क्रेज, तेज जल बहाव क्षेत्र में पहुंच रहे लोग

उमस बढ़ी :
शहर में मंगलवार को उमस बढ़ गई। 24 घंटे के दौरान जिले मे 0.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई। इस सीजन में वर्षा का आंकड़ा 637.3 मिमी (25.1 इंच) पहुंच गया। मंगलवार अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक था। रात का न्यूनतम तापमान 24.2 दर्ज किया गया। यह सामान्य रहा।

कई सिस्टम सक्रिय :
मौसम विभाग के अनुसार, अभी दक्षिण- पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, अजमेर, गुना, रायसेन, मंडला से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी अरब सागर से नमी आ रही है।

लम्हेटाघाट, धुआंधार, पंचवटी घाट में बाढ़ के हालात

बरगी बांध के सात गेट मंगलवार को भी खुले रहे। उनसे 35 हजार 562 क्यूसेक (घनफुट प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है। इसके कारण नर्मदा तटों में जल स्तर बढ़ा हुआ है। गौरीघाट, तिलवाराघाट में नौकायन बंद है। लम्हेटाघाट, धुआंधार, पंचवटी घाट समेत अन्य तटों में भी बाढ़ के हालात है। इसके बावजूद लोगों का नदी के तेज बहाव और जल जल भराव वाले क्षेत्रों में जाना थम नहीं रहा है। विशेषकर सेल्फी, रील्स बनाने की जुगत में लोग खतरनाक स्थलों पर पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं पूजन सामग्री विक्रेताओं ने गौरीघाट, तिलवाराघाट में नीचे तक दुकान लगा रखी है।

कैचमेंट एरिया में बारिश की मॉनीटरिंग

बरगी बांध के 7 स्पिल-वे गेट औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खुले हैं। इनमें से गेट 10, 11 और 12 डेढ़-डेढ़ मीटर, 9, 13 एक-एक मीटर तथा 8 और 14 आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खुले हैं। बांध में पानी की आवक को देखते हुए कभी भी पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है। बांध का जल स्तर 419.10 मीटर रिकार्ड किया गया था। डैम में 70 हजार 600 क्यूसेक पानी आ रहा है। बांध के कैचमेंट एरिया जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, सिवनी में फिलहाल बारिश थमी है। वर्षा की संभावना को देखते हुए बांध के कंट्रोल रूम की टीम कैचमेंट एरिया पर नजर रख रही है।