25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां गरीबों को दिया जा रहा है सबसे मिलावटी राशन, दुकानदारों के व्यवहार भी ठीक नहीं

सरकारी सर्वें के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा, दुकानों के कर्मचारी नहीं करते गरीबों के साथ ठीक व्यवहार।

2 min read
Google source verification
News

यहां गरीबों को दिया जा रहा है सबसे मिलावटी राशन, दुकानदारों के व्यवहार भी ठीक नहीं

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के राशन दुकानों के संचालक और कर्मचारी गरीबों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। कर्मचारियों के बोलचाल का तरीका भी ठीक नहीं रहता है। उपभोक्ताओं के साथ अच्छे व्यवहार करने के लिए ट्रेनिंग देने की जरूरत है। यह खुलासा सरकार की एक रिपोर्ट में हुआ है।

यह बात भी बात सामने आई है कि, जबलपुर जिले में खाद्यान्न में सबसे ज्यादा मिलावट 8 फीसदी से ज्यादा होने की शिकायतें आई हैं। इस पर अंकुश लगाने सरकार को अलग तरह से प्रयास करना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें- गर्मी शुरु होते ही यहां तेजी से गिर रहा जमीन का जल स्तर, पर्यावरण के लिए बजी खतरे की घंटी


इन जिलों मे कराया गया सर्वे

सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार और हितग्राहियों की राय जानने सर्वे कराया है। काम सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान को दिया गया था। संस्थान ने सेंपल सर्वे में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर सहित 12 बड़े जिलों को शामिल किया था। सर्वे लॉकडाउन के दौरान और लॉकडाउन के बाद किया गया था। इसमें सामने आया कि, लॉकलाउन के दौरान भी पीडीएस वितरण में कोई समस्या नहीं आई।

यह भी पढ़ें- 700 किलो कबाड़े से युवक ने बना डाली शानदार कार, दूर दूर से देखने आ रहे लोग


सर्वे टीम का सरकार को सुझाव

अब भी 20 फीसदी हितग्राहियों को बिना आधार और थम्ब इम्प्रेशन के जरिए खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। संस्थान ने सुझाव दिया है कि, मिलावट रोकने सरकार को पैकेट में खाद्यान्न वितरण करना चाहिए। वितरण की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना होगा। संस्थान ने डोर टू डोर डिलीवरी पर जोर दिया है। दुकानों में खाद्यान्न के स्टॉक की जानकारी अपडेट होनी चाहिए। दुकान खुलने-बंद होने का समय दुकान के बाहर चस्पा होना जरूरी है।

खाट पर शव लादकर कई किमी पैदल चलीं महिलाएं, देखें वीडियो