28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबाड़ी नजर अली को लगी प्रशासन की नजर, ढहा दिया करोड़ों का मार्केट – देखें वीडियो

खजरी खिरिया बाईपास पर कार्यवाही, अवैध बनी 11 दुकानें ध्वस्त  

2 min read
Google source verification
encroachment.png

high profile junk traders

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सख्ती के बाद प्रदेश के बाहुबली, माफिया और दबंगों पर शासन प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। जबलपुर में आधा दर्जन से अधिक माफिया गुंडों और रसूखदार नेताओं के अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया है। वहीं सरकारी जमीनों को भी खाली कराने की मुहिम चलाई जा रही है। करोड़ों के निर्माण पल भर में खाक कर दिए जा रहे हैं। शनिवार को भी एक कबाड़ी के करोड़ों रुपए के मार्केट पर नगर निगम का बुल्डोजर जमकर गरजा और अवैध निर्माण को धूल में परिवर्तित कर दिया।

भू माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन पुलिस और नगर निगम की टीम ने आज सुबह खजरी खिरिया बाईपास पर कबाड़ी नजर अली के द्वारा अवैध निर्माण की गई। 11 दुकानों को ध्वस्त किया कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर लगातार कई महीनों से भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं। जिसके चलते आज सुबह खजरी खिरिया बाईपास पर भी प्रशासन का अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चला। आज पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने खजरी खिरिया बाईपास पर अवैध रूप से बनी 11 दुकाने ध्वस्त कर दीद्य कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आगम जैन एसडीएम ऋषभ जैन, सीएसपी रोहित काशवानी नगर निगम का अमला, टीआई माढोताल, प्रशासन एवं पुलिस अमला मौजूद था।

लगभग 2000 स्क्वायर फीट में था अवैध निर्माण

कबाड़ी नजर अली द्वारा लगभग 2000 स्क्वायर फीट में 11 दुकानों का निर्माण किया गया था जिसकी शिकायत कई समय से प्रशासन एवं पुलिस को प्राप्त हो रही थी। जिसके तहत कार्यवाही की गई। कबाड़ी नजर अली के अवैध निर्माण के पास है कुछ लोगों ने भी अवैध रूप से दुकान एवं मकान का निर्माण किया हुआ है। जिस पर भी पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम कार्यवाही करने के लिए तैयार है।