
जबलपुर। होली की शुभकामनाएं देने का सिलसिला एक दो दिन में बस शुरू ही होने वाला है। ऐसे में लोग स्वयं मिलने के बजाय सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। मैसेज और फोटो के साथ अपना संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाते हैं। जबलपुर पत्रिका भी ऐसे ही कुछ संदेशों को आप तक पहुंचा रहा है, साथ ही हानिकारक गुलाल और रंगों से बचने का मैसेज भी दे रहा है।
होली के रंग खुशियाँ लाये. भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये. शुभ होली.
प्यार के रंग खिले अपनों के संग. रंग लाये आपके जीवन में खुशियों की फुहार. आनंद से भरा हो आपका ये होली का त्यौहार.
आओ इस बार सब गिले शिकवे मिटायें, संग मिलकर खुशियाँ मनायें. आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनायें.
होली आयी है, आयी है, होली आयी है
गुलाल की बौछार, पिचकारी की धार
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी, प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली
खुशियाँ कभी न हो कम, बिखरे होली के ऐसे रंग. सदा खुश रहें आप अपनों के संग. आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनायें!
लाल - ताकत
हरा - समृद्धि
नारंगी - जोश
गुलाबी - प्यार
नीला - वफादारी
सुनहरा - अमीरी
आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!
इस होली में अपने घमंड, नकारात्मकता और जलन का अलाव बनाओ और नया आगाज़ करो। होली मुबारक!
होली का त्यौहार आपके लिए शुभाशीष भरा हो आशा है ये खूब मस्ती, मज़े और प्यार से भरा हो।
Published on:
22 Feb 2018 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
