31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली की गज़ब शायरी, जिसे भेजेंगे वो भी रंगीन हो जाएगा

चुनिंदा शायरी और कविताएं जो आप अपनों को भेजकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं

2 min read
Google source verification
GST effect on Holi shopping

GST effect on Holi shopping

जबलपुर। होली की शुभकामनाएं देना और मनाना सबकी अपनी अपनी तरीके से होता है। कोई गले लगाकर हैप्पी होली बोलता है तो कोई गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देता है। लेकिन कुछ एक ऐसी चीजें हैं जो दशकों से यथावत चली आ रही है। उनमें आज भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ। हुआ है तो सिर्फ यह है कि वह आधुनिकता से जुड़ते चले गए। हम बात कर रहे हैं कविताओं और शायरी की। होली पर हुड़दंग के रूप में शायरी और कविताएं भेजने का चलन बहुत पुराना है।

READ MORE- होली पर करें ये टोटका, जमकर बरसेगा पैसा

पहले ग्रीटिंग के साथ भेजा जाता था अब सोशल मीडिया जैसे WhatsApp Facebook Twitter इंस्टाग्राम पर भेजे जाते हैं। Facebook में तो भरमार है। वही वेबसाइटों पर एक से बढ़कर एक कोट्स और शायरी लोग खोज रहे हैं। ऐसे पत्रिका जबलपुर आपके लिए लाया है कुछ चुनिंदा शायरी और कविताएं जो आप अपनों को भेजकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

READ MORE- Holi Messages in Hindi गुलाल लगाने में न हो मलाल, संदेशों में घुली हो मिठास

“दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।

जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार , यही है यारों होली का त्यौहार.

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो
वरना रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली

READ MORE - यहां मुखौटे करते हैं होली विश, सबसे जुदा है इस शहर की होली

Holi Whatsapp Status in Hindi Fonts
1) “दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।

2) जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!

3) पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.

4) प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

Funny Holi for Girls
गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो
वरना रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली

READ MORE-