2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये खूबसूरत हसीना बनाती है रईसजादों को अपना शिकार, अब तक कर चुकी है कई शिकार

खूबसूरत लड़की की हनीट्रैप गैंग में तीन वकील भी शामिल...प्यार के जाल में फंसाकर करती है ब्लैकमेल...  

2 min read
Google source verification
jabalpur.jpg

,,,,

जबलपुर. मध्यप्रदेश में एक बार फिर हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला जबलपुर का है जहां शातिर खूबसूरत हसीना अपने तीन वकील साथियों के साथ अमीर खानदानों के रईसजादों को प्यार के जाल में फंसाती है। इस बार हनीट्रैप गैंग ने शहर के एक व्यवसायी के बेटे को अपना शिकार बनाया और अब उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

खूबसूरत चेहरा, खतरनाक 'खेल'
मध्यप्रदेश में एक्टिव वकीलों वाली हनीट्रैप गैंग ने इस बार जबलपुर के आदर्श नगर में रहने वाले एक बेकरी व्यवसायी के 30 साल के बेटे कार्तिक (बदला हुआ नाम) को अपना शिकार बनाया। कार्तिक ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पहले सुहाना (बदला हुआ नाम) ने उसके साथ दोस्ती बढ़ाई और फिर प्यार के जाल में फंसाकर रिलेशन बनाए। अब सुहाना अपने तीन वकील साथियों के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रही है। 15 लाख रुपए की डिमांड करते हुए उसे धमकाया जा रहा है कि अगर पैसा नहीं दिया तो रेप केस में फंसा देंगे। पीड़ित कार्तिक ने ये भी बताया कि सुहाना ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते दिनों उसकी दुकान में घुसकर भी हंगामा किया था।

यह भी पढ़ें- हड़ताल पर जा रहे हैं बैंककर्मी, जल्द निपटा लें बैंक के काम काम
https://www.patrika.com/bhopal-news/banks-will-closed-on-march-28-29-bank-workers-will-be-on-strike-7417336/

रईसजादों को करती है टारगेट
बताया जा रहा है कि वकीलों वाली ये हनीट्रैप गैंग रईसजादों को टारगेट करती है और इससे पहले भी ये गैंग कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है।

गैंग का पहला शिकार
- साल 2016 में ग्वालियर के ही घमापुर में रहने वाला व्यवसायी बना था जिसे युवती ने प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए थे। जिसके बाद युवती व्यवसायी को ब्लैकमेल करने लगी थी जिसके कारण व्यसायी को मजबूरी में युवती से शादी करनी पड़ी थी। इसके बाद युवती ने व्यवसायी की सारी संपत्ति हड़प ली और फिर उसके खिलाफ डिंडौरी में रेप का केस दर्ज करा दिया था जो अभी भी कोर्ट में चल रहा है।

यह भी पढ़ें- पत्नी ने लगाया था बच्चों को बंधक बनाने का आरोप, कोर्ट ने पिता को ही सौंपी बच्चों की कस्टडी

गैंग का दूसरा शिकार
-गैंग का दूसरा शिकार कानपुर का चर्चित व्यवसायी बना था। युवती ने सोशल मीडिया के जरिए व्यवसायी से दोस्ती की थी और फिर उसे भी प्यार के जाल में फंसाकर उससे संबंध बनाए और फिर उससे 40 लाख रुपए की डिमांड की थी। पैसे नहीं देने पर उसके खिलाफ भी रेप केस युवती ने दर्ज कराया था। इस मामले में व्यवसायी के परिजन ने जबलपुर एसपी को आवेदन भी दिया है।

गैंग का तीसरा शिकार
साल 2021 में गैंग ने एक और व्यवसायी को अपना शिकार बनाया और उससे 20 लाख रुपए की डिमांड की थी और पैसे न मिलने पर उसके खिलाफ भी रेप का केस दर्ज कराया है जो वर्तमान में कोर्ट में चल रहा है।

यह भी पढ़ें- लव जिहाद : नाम बदलकर दोस्ती कर लूटी आबरू, अब बोला- धर्म बदल लो, तुमसे शादी कर लूंगा