
horrible bus accident in jabalpur mp
जबलपुर। जबलपुर से कटनी जा रही यात्रियों से भरी बस एनएच 7 पर मोहला ग्राम के पास बुधवार सुबह-सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में बस में फंसे यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और सिहोरा हॉस्पिटल पहूचाया। हादसे में 12 यात्री गम्भीर रूप से घायल हूए हैं। चार घायलों को मेडिकल रेफर किया गया है। बाकी का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें -
जानकारी के मुताबिक रोहाणी ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1500 जबलपुर से सवारी लेकर कटनी के लिए रवाना हुई। 8. 30 बजे के लगभग बस मोहला ग्राम एनएच 7 पर पहूंची। बस काफी तेज रफ्तार में थी, तभी चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और अंनियत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों दूसरी तरफ दब गए।
ये भी पढ़ें -
Chaitra Navratri 2018 - चैत्र नवरात्रि 2018 के शुभ मुहूर्त घटस्थापना और तिथियां
हनुमान जयंती 2018 : जानें हनुमान जयंती का विशेष मुहूर्त समय और पूजा विधि
ग्रामीणों, 108 ने घायलों को बाहर निकाला- बस पलटने की खबर लगते ही ग्रामीण मौके पर पहूचे, तब तक सिहोरा 100 डायल भी आ गई। सभी ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकालकर सिहोरा हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। हादसे में 12 यात्रियों को गम्भीर चोटें आईं है। सभी का सिहोरा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
.... तो हो जाता बड़ा हादसा- सुबह का समय होने पर बस में 15 से 18 सवारी थी। 40-45 सीटर बस में सवारी होती तो बड़ा हादसा होना तय था। फिलहाल पुलिस ने हादसे के बाद फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कुल 17 यात्री घायल हूए हैं
घायलों के नाम- राम प्रसाद पवार छिदवाडा, चन्दा पवार छिदवाडा, मौजीलाल यादव महगवां, सैय्यद इमरान खितौला, सोना बाई झीटी, सुरेन्द्र बर्मन गोसलपुर, केके दुबे सिहोरा, रोशनी शुक्ला पन्ना, शेलेन्द्र सिवनी, अभय मिश्रा गूनहरू, चंद्रावती कुशवाहा जबलपुर, सीता खजरी, सोना बाई जबलपुर, गोविन्द तिवारी खितौला, सविता कूररिया सिहोरा, पुष्पलता मार्को
Published on:
07 Mar 2018 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
