2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में बड़ा हादसा: तेज रफ़्तार बस पलटी, मच गया हाहाकार

सिहोरा थाना अन्तर्गत एनएच 7 पर मोहला ग्राम में सुबह-सुबह हादसा, 12 यात्री गम्भीर, 4 की हालत नाजुक

2 min read
Google source verification
horrible bus accident in jabalpur mp

horrible bus accident in jabalpur mp

जबलपुर। जबलपुर से कटनी जा रही यात्रियों से भरी बस एनएच 7 पर मोहला ग्राम के पास बुधवार सुबह-सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में बस में फंसे यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और सिहोरा हॉस्पिटल पहूचाया। हादसे में 12 यात्री गम्भीर रूप से घायल हूए हैं। चार घायलों को मेडिकल रेफर किया गया है। बाकी का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें -

नव संवत्सर 2075 में बन रही पिता पुत्र की युति, इनके विरोधी होंगे सशक्त, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा

रेलवे का नया फरमान लागू, यात्रियों में मचा हड़कंप

एमपी की इन लड़कियों से शादी करने पर सरकार दे रही दो लाख रुपए का दहेज!

जानकारी के मुताबिक रोहाणी ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1500 जबलपुर से सवारी लेकर कटनी के लिए रवाना हुई। 8. 30 बजे के लगभग बस मोहला ग्राम एनएच 7 पर पहूंची। बस काफी तेज रफ्तार में थी, तभी चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और अंनियत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों दूसरी तरफ दब गए।

ये भी पढ़ें -

Chaitra Navratri 2018 - चैत्र नवरात्रि 2018 के शुभ मुहूर्त घटस्थापना और तिथियां

प्लॉट देखने पति के साथ गई पत्नी, ब्रोकर से पहली नजर में कर बैठी प्यार

हनुमान जयंती 2018 : जानें हनुमान जयंती का विशेष मुहूर्त समय और पूजा विधि


ग्रामीणों, 108 ने घायलों को बाहर निकाला- बस पलटने की खबर लगते ही ग्रामीण मौके पर पहूचे, तब तक सिहोरा 100 डायल भी आ गई। सभी ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकालकर सिहोरा हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। हादसे में 12 यात्रियों को गम्भीर चोटें आईं है। सभी का सिहोरा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

.... तो हो जाता बड़ा हादसा- सुबह का समय होने पर बस में 15 से 18 सवारी थी। 40-45 सीटर बस में सवारी होती तो बड़ा हादसा होना तय था। फिलहाल पुलिस ने हादसे के बाद फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कुल 17 यात्री घायल हूए हैं
घायलों के नाम- राम प्रसाद पवार छिदवाडा, चन्दा पवार छिदवाडा, मौजीलाल यादव महगवां, सैय्यद इमरान खितौला, सोना बाई झीटी, सुरेन्द्र बर्मन गोसलपुर, केके दुबे सिहोरा, रोशनी शुक्ला पन्ना, शेलेन्द्र सिवनी, अभय मिश्रा गूनहरू, चंद्रावती कुशवाहा जबलपुर, सीता खजरी, सोना बाई जबलपुर, गोविन्द तिवारी खितौला, सविता कूररिया सिहोरा, पुष्पलता मार्को

ये भी पढ़ें

image