
Father Daughter Death, Snake bite. snake bite death, A man death due to liquor, jodhpur crime news, jodhpur news, jodhpur news in hindi
कटनी/ जबलपुर। मौत कब किस समय आ जाए, ये कोई नहीं बता सकता। जो युवक कुछ पल पहले ही अपने परिवार वालों की आंखों के सामने हंसता खेलता खड़ा था, कुछ समय बाद वह मौत की शैया पर लेटा हुआ घर लौटकर आया। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। मामला कटनी जिले का है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
news facts-
शौच क्रिया के लिए नहर किनारे गया था प्रदीप
उमरियापान थाना क्षेत्र के भनपुरा कला की घटना
5 घण्टे की मशक्कत बाद मृत मिला प्रदीप का शव
नर्मदा नहर किनारे शौच क्रिया करने पहुँचे 18 वर्षीय बालक की नहर में डूब जाने से मौत होने की घटना सामने आई हैं।।घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की हैं।5 घंटे की मशक्कत के बाद बालक को कांटे में फंसाकर करीब साढ़े 6 बजे बाहर निकाला गया।पुलिस ने बालक की पोस्टमार्टम कराते हुए लाश परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के पड़वार गांव निवासी प्रदीप पिता सुधीर परिहार 18 वर्ष और मनु पिता रामप्रसाद यादव 18 वर्ष दोनों ही एचएफ डीलक्स बाइक क्रमांक एमपी 21एमके 1914 से उमरियापान तम्बाकू लेने आ रहे थे।उमरियापान थाना क्षेत्र के भनपुरा कला में नर्मदा नहर के पास शौच क्रिया के लिए रुक गए।मनु के पास बाइक छोड़कर प्रदीप नर्मदा नहर पुल से करीब सौ मीटर दूरी पर शौच करने चला गया। प्रदीप नहर में उतर रहा था और वह फिसलकर नहर में चला गया।प्रदीप को डूबता देख मनु पास के तिराहे पर पहुँचकर ग्रामीणों को जानकारी बताया।जानकारी लगते ही नर्मदा नहर पुल पर भारी भीड़ के साथ उमरियापान- स्लीमनाबाद पुलिस बल पहुँच गया।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नहर के अंदर पानी मे घुसकर खोजबीन शुरू की गई।कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर कटनी से गोताखोरों को बुलाया गया।शाम साढ़े पांच बजे पहुँचे गोताखोरों ने नहर में पानी भरा देख पानी के अंदर जाने से मना कर दिया।हालांकि ग्रामीणों और गोताखोरों ने पानी में लोहे के कांटे से खोजबीन शुरू कर दी।कड़ी मशक्कत के बाद कांटे में पहले इयरफोन फंसकर आई।दूसरी बार कांटे को फेंकने पर प्रदीप के पेंट में जा फंसा और उसे बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए उमरियापान अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सौप दी
Published on:
26 Sept 2018 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
