
Hot garba dancer, sexy garba, Hot Garba Mujra Style, Hot Traditional Garba Dance, Most Beautiful And Hot Desi Village Girls Dance On Indian Gujarati Wedding
जबलपुर। गुजरात के पारंपरिक स्टेप्स के साथ वेस्टर्न स्टेप्स जोड़ दिया गया है, जिससे गरबा खेलने की दिलचस्पी कुछ बढ़ गई है। हीच, सूरती, कच्छी स्टेप्स में सालसा, भंगड़ा और वेस्टर्न स्टेप्स को मिक्स किया गया है। गरबा खेलने में बच्चों से लेकर महिलाएं तक भी बेहद उत्साहित हैं। पत्रिका प्रजेंट्स पान बहार डांडिया महोत्सव की ट्रेङ्क्षनग वर्कशॉप में लर्नर्स ने छठवें स्टेप्स की ओर प्रवेश कर लिया है। सिविक सेंटर स्थित कच्छी जैन समाज भवन में चल रही प्रैक्टिस में लर्नर्स के बीच परफेक्शन आ गया है। लर्नर्स का कहना है कि प्रैक्टिस करते वक्त समय कब बीत जाता है, यह पता ही नहीं चलता। हर स्टेप आकर्षक है। किसी में सालसा के स्टेप्स मिलते हैं तो कुछ भंगड़ा वाले स्टेप्स भी होते हैं।
नवरात्रि में जला रहे हैं अखंड ज्योति तो जरूर जानें ये रहस्य
facebook whatsapp पर चले इस मैसेज ने एक लाख लोगों को ऐसे किया परेशान, देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन
आरती की रिहर्सल अलग से
डांडिया महोत्सव की शुरुआत मां अम्बे की आरती से होती है। आरती की शुरुआत भी हो चुकी है। आरती के लिए अलग से रिहर्सल हो रही है। सभी गल्र्स को आरती के लिए पारंपरिक नृत्य सिखाए जा रहे हैं। लोगों का गरबा के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। अपने बैच टाइम से पहले ही लोग पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी ट्रेनिंग से हम डांस तो सीख ही रहे हैं, साथ में एक्र्ससाइज भी हो रही है। जो हमें नई एनर्जी प्रदान कर रही है। महिलाओं, युवक व युवतियों का ऐसा उत्साह देखकर प्रशिक्षक भी दोगुने उत्साह के साथ उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं।
Published on:
13 Sept 2017 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
