18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

extramarital affair पत्नी दूसरो के साथ बनाती थी अवैध संबंध ,पति ने कर ली आत्महत्या – देखें वीडियो

युवक ने चुनरी के फंदे पर लटककर दी जान, विवाद के चलते मायके में रह रही है पत्नी

2 min read
Google source verification
benefits of extra marital affairs,reasons for extramarital affairs,extramarital affairs in india, why extramarital affairs happen,extramarital affairs meaning,extramarital affairs quotes, signs extramarital affairs,extramarital relationship stories

benefits of extra marital affairs,reasons for extramarital affairs,extramarital affairs in india, why extramarital affairs happen,extramarital affairs meaning,extramarital affairs quotes, signs extramarital affairs,extramarital relationship stories

जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद कॉलोनी निवासी युवक ने रविवार देर रात पंखे से चुनरी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उखरी चौकी प्रभारी अनुराग पंचेश्वर ने बताया कि मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है। पुलिस के अनुसार अभय बर्मन (३७) निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। रात लगभग ११ बजे वह खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था। उसके चाचा सुशील बर्मन पत्नी व बच्चों के साथ छत पर टहलने चले गए। वापस नीचे आते समय उन्होंने अभय को फंदे पर लटके देखा। शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

pitru paksha vastu tips ऐसे काम किये तो नाराज हो जाएंगे पुरखे, याद रखें ये जरूरी बातें

अभय की बहन श्वेता नोरिया ने बताया कि शादी के बाद उसकी पत्नी के व्यवहार पर उसे शक हुआ। उसने पत्नी का मोबाइल हैक किया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी के एक युवक के साथ संबंध हैं। अभय ने अपनी पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। वह अपने पति को ही फंसाने की धमकी देने लगी। इससे क्षुब्ध होकर उसने रविवार रात अपने घर में फांसी लगा ली। परिजन युवक को फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

दो दिन पहले की शिकायत -
मृतक के चाचा सुशील बर्मन ने बताया कि अभय बर्मन ने दो दिन पहले उखरी चौकी में लिखित शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी के एक युवक के साथ संबंध हैं। समझाइश देने पर उसकी पत्नी पूरे परिवार को दहेज एक्ट में फंसाने की धमकी देती है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी वजह से अभय को आत्मघाती कदम उठाना पड़ा।

पितृ पक्ष 2017: इस बार 14 दिन के लिए आएंगे पितर, इन तिथियों में करें श्राद्ध
वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी- मृतक की बहन श्वेता नोरिया ने बताया कि अभय के पास उसकी पत्नी के कई आपत्तिजनक वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग थीं। आनंद कॉलोनी में उस समय बवाल मच गया, जब मृतक के परिजनों ने धमकी दी कि जब तक प्रकरण दर्ज नहीं किया जाएगा, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

सीएसपी हरिओम शर्मा ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। चौकी प्रभारी अनुराग पंचेश्वर ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई। जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

कांग्रेस नेता को लट्ठ मारते ले गई पुलिस, दस लाख की लूट का वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें

image