
how to send rakhi online
जबलपुर। अब भाई से दूरी अधूरी नहीं रह गई भाई विदेश में है या बहन विदेश में है। तो बे रोज संचार माध्यमों के से एक दूसरे को रोज कभी भी किसी वक्त देख सकते हैं सुन सकते हैं बोल सकते हैं। यानी कि Facebook WhatsApp Duo आदि सोशल साइट्स के माध्यम से एक दूसरे से कभी भी बात कर सकते हैं। ऐसे में दूरियां नजदीकियां में बदल जाती है। लेकिन जैसे राखी भेजना हो और राखी बांधने में किन्ही कारणों से भाई-बहन एक दूसरे के पास नहीं आ पा रहे हैं। तब बहनों के मन में उदासी आ जाती है। भाई भी किन्ही कारणों से नहीं आ पाता तो उसके मन में बेचैनी होती है। अपनी बहन से मिलने की।
ऐसे में ऑनलाइन साइट्स और गिफ्ट भेजने का काम करती हैं। ये बहुत बड़ी सही होगी बन सकती हैं। अगर किसी का भाई बहन हजारों किलोमीटर दूर विदेश में हैं। या देश के ही किसी दूसरे प्रदेश में रहते हैं तो इस रक्षाबंधन पर उसे केवल राखी नहीं बल्कि आप गिफ्ट भी और ढेर सारी मिठाई चॉकलेट भी भेज सकते हैं। ऑनलाइन पर कई ऐसी वेबसाइट है। जिनमें रक्षाबंधन के लिए राखियां मिठाइयां उपलब्ध हैं। इन साइटों में राशियों के साथ मिठाई भेजी जाएगी बल्कि आपके पसंदीदा चॉकलेट व गिफ्ट भी भेजे जा सकते हैं। वहीं कई साइट रक्षाबंधन के लिए स्पेशल ऑफर भी चलाए जाते हैं। और डिस्काउंट ऑफर के साथ में राखी चॉकलेट फ्री डिलीवरी के साथ में देने का ऑफर भी दिया जाता है।
ऐसे भेजें ऑनलाइन राखी
कुछ साइटें Google पर मौजूद हैं जिनमें ऑनलाइन राखी और गिफ्ट भेजने की सुविधा दी जा रही है। इनमें से इंडिया गिफ्ट पोर्टल, राखी गिफ्ट इंडिया, इंफीबीम, रेडिफ शॉप एंड गिफ्ट, राखी गिफ्ट इंडिया टाइम, या शॉपिंग इंडिया टाइम्स के माध्यम से आप ऑनलाइन राखी भेज सकते हैं। भाई जहां बहनों के लिए गिफ्ट भेज सकते हैं भाई बहन राखी और गिफ्ट दोनों भेज सकती हैं। अपनी पसंदीदा राखी और गिफ्ट भेजने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा। जिससे आपको अपना फोन नंबर और जिस पते पर भेजनी है उसकी डिटेल डालनी पड़ेगी। पूरी जानकारी करने के बाद आप पेमेंट
डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड या फिर कैश ऑन डिलीवरी जो भी ऑप्शन मिले उनमें आप चूज़ कर सकते हैं। ऐसे में भाई को समय पर उसकी बहन की राखी मिल जाएगी और बहन को रक्षाबंधन के दिन भाई का प्यारा सा गिफ्ट मिल जाएगा। यह साइट्स ऑनलाइन है लेकिन भाई बहन के प्यार को दूर नहीं रहने देंगे।
Published on:
07 Aug 2018 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
