12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ca final result: इस शहर को मिल गए सात नए सीए, इनका सपना हुआ पूरा

इंतजार के बाद छाई खुशियां

2 min read
Google source verification
icai result: ca final result 2017 jabalpur

icai result: ca final result 2017 jabalpur

जबलपुर . सीए फाइनल और सीपीटी का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया है। बुधवार को घोषित यह रिजल्ट संस्कारधानी के स्टूडेंट्स के लिए खुशियां लेकर आया। सीए फाइनल और सीपीटी का जो रिजल्ट डिक्लेयर किया गया है उसमें शहर के ७ कैंडिडेट बोथ ग्रुप एक साथ क्लीयर करने में सफल हुए हैं। इस प्रकार बुधवार को जबलपुर शहर को ७ नए सीए मिलने की प्रक्रिया शुरु हो गई।

साढ़े तीन घंटे का इंतजार

चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया इंस्टीट्यूट ने रिजल्ट जारी करने में स्टूडेंट्स को साढ़े तीन घंटे का इंतजार करवाया। बुधवार दोपहर २ बजे जारी होने वाला रिजल्ट शाम साढ़े पांच बजे तक आया। वेबसाइट करप्ट होने की वजह से यह स्थिति बनी। आखिरकार रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली। किसी को सफल होने की खुशी मिली तो किसी को निराशा हाथ लगी। इंस्टीट्यूट ने कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) और सीए फाइनल का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया। सीपीटी में शहर के कई स्टूडेंट्स को सफलता मिली, वहीं सीए फाइनल कुछ ही क्लीयर कर पाए।


मिली खासी सफलता
सीए लोकल ब्रांच के सीए अनुराग रावत ने बताया कि शहर से ९३ स्टूडेंट्स ने सीपीटी क्लीयर कर लिया है। ७ स्टूडेंट्स बोथ ग्रुप क्लीयर करते हुए सीए बन गए हैं। सीए फाइनल का फस्र्ट ग्रुप २६ स्टूडेंट्स ने क्लीयर किया है, जबकि सेकेंड ग्रुप में २३ को सफलता मिली है।


जताई खुशियां
रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल कैंडिडेट खुशी से झूम उठे। इनमें से कई स्टूडेंट्स पत्रिका ऑफिस पहुंचे। इन सीपीटी पासआउट स्टूडेंट्स दिनशा गोयल, नेहल आनंद, प्रिंस नामदेव, साहिल शर्मा, अनुज चतुर्वेदी, दिशा जैन, विनय भारती, आयुष जायसवाल, प्रतीक जोबनपुत्रा, यश पाठक ने अपनी सफलता शेयर की।


घोषित रिजल्ट में ये है खास
- ७ ने बोथ ग्रुप क्लीयर सीए फाइनल किया

- २६ ने फस्र्ट ग्रुप क्लीयर किया
- २३ ने सेकेंड ग्रुप क्लीयर किया

- ३ ने किया क्लीयर किया सीपीटी