
smart City
जबलपुर. शहर में भी जल्द ही महानगरों की तर्ज पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। पहले चरण में १० इलेक्ट्रिक (बैटरी से चलने वाली) बसेंं चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मंगलवार को जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और एनटीपीसी में एमओयू भी साइन हुआ है।शहर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के रूट का निर्धारण नहीं किया गया है, हालांकि रूट जल्द तय करने की बात कही जा रही है
एनटीपीसी तैयार करेगा चार्जिंग स्टेशन
इलेक्ट्रिक बसों की बैटरी चार्ज करने के लिए शहर में बनने वाले चार्जिंग स्टेशन का इन्फ्रास्ट्रक्चर एनटीपीसी की ओर से तैयार किया जाएगा। चार्जिंग स्टेशन के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड नगर निगम से जमीन लेगा। मंगलवार को एनटीपीसी व जेएससीएल के बीच चार्जिंग स्टेशन को लेकर एमओयू साइन हुआ है। एनटीपीसी चार्जिंग स्टेशन का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करके देगा।
इन्होंने की मंत्रणा
मानस भवन स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में मेमोरेंडम ऑफ अण्डरस्टेंडिंग (एमआेयू) साइन करने के दौरान एनटीसीपी के जनरल मैनेजर बिजनस डेवलपमेंट प्रवीण सक्सेना व मैनेजर बिजनस डेवलपमेंट दीपक पालीवाल, निगमायुक्त वेदप्रकाश, सीईओ स्मार्ट सिटी गजेन्द्र सिंह नागेश और सीईओ जेसीटीएसएल सचिन विश्वकर्मा मौजूद थे। जेसीटीएसएल के सीईओ सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि शहर में दस इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनका इंफ्रास्ट्रक्चर एनटीपीसी तैयार करेगा। इसके लिए एमओयू साइन हुआ है।
जल्द होगा रूट का निर्धारण
पहले चरण में शहर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के रूट का निर्धारण नहीं किया गया है, हालांकि रूट जल्द तय करने की बात कही जा रही है। यह भी तय नहीं हुआ है कि शहर में कितने चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनके लिए जगह भी तय नहीं हुई है। एमओयू के साथ ही फिलहाल यह तय किया गया है कि पहले चरण में १० इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इलेक्ट्रिक बसें एक से ढाई करोड़ रुपए तक की आती हैं।
Published on:
17 Jan 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
