
Emoji
जबलपुर. अपनों के लिए सभी कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। सिर्फ उनकी खुशी के लिए लोग हर तरह की कोशिशें करते हैं। बात भले ही जैसी भी हो, लेकिन रिश्तों में मिठास घोलने के लिए एक पहल करने में भी कोई पीछे नहीं रहता। इसलिए वे आई वांट यू टू बी हैप्पी डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि अपनों और रुठों को मनाने के लिए कुछ खास प्लान कर सकते हैं। खास तौर पर सिटी यंगस्टर्स को इस दिन का काफी इंतजार था, क्योंकि उन्होंने ने भी अपने दोस्तों और फैमिली के लिए कुछ खास प्लान किया है।
सैर सपाटे से मनेगा डे
सिटी यंगस्टर्स का कहना है कि आई वांट यू टू बी हैप्पी डे बहुत अच्छे दिन पड़ रहा है। संडे होने के कारण कई ऐसे स्पॉट्स हैं, जहां घूमने जाने के साथ फैमिली मेंबर्स को हैप्पी रखने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ रुठे हुए रिश्तों को फिर से संवारने की पहल भी की जाएगी। इनमें दोस्तों के मतभेदों के साथ कपल्स की लविंग फाइट भी सुलझेगी।
आप भी करें इस तरह पहल
- रुठे हुए को अच्छा सा गिफ्ट देकर मनाएं।
- कमजोर हो रहे रिश्तों को बातचीत से सुलझाने की कोशिश करें।
- बात चाहे जितनी बिगड़ी हो खुद से संभालने की करें पहल।
- आपकी एक पहल रिश्ते को फिर से संवार सकती है।
- दोस्तों से की हुई गलती के लिए माफी मांगने का सबसे अच्छा दिन
- फैमिली मेंबर्स को खुश करने के लिए भी केक कटिंग कर सकते हैं।
- भाई और बहनों को हमेशा तंग करने की बजाय कहीं घुमाने ले जा सकते हैं।
कई दोस्त ऐसे होते हैं जो खास होते हैं जो उनसे झगड़ा भी ज्यादा होता है। इस दिन उन दोस्तों को मनाया जाएगा, जो खास हैं।
मनीषा श्रीवास
भाई और दोस्त ये दो ही ऐसे होते हैं, जिनसे अच्छी बातें कम हंसी मजाक में नोंक-झोंक ज्यादा होती है। इस दिन सभी हैप्पी करूंगा।
नीरज रजक
Published on:
03 Mar 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
