
central school admission date 2018
जबलपुर। केंद्रीय इंजीनियरिंग संस्थानों में इस साल एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एक के बाद एक कई मौके मिलेंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी), इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपलआइटी) और सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन के लिए पहली बार नौ राउंड काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। सीटें खाली रहने की स्थिति में दो स्पेशल राउंड आयोजित कराने का फैसला लिया गया है।
आइआइटीज में 7 राउंड
आइआइटी कानपुर में इस सेशन के लिए आयोजित होने वाली आइआइटी, एनआइटी काउंसलिंग की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। इस बार सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसेब) सीटें खाली रहने पर एक के बजाए दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित करेगा। पिछले साल की तरह इस बार भी आइआइटीज सात राउंड तक अन्य केंद्रीय संस्थानों के साथ काउंसलिंग में हिस्सा लेंगी। इसके बाद एनआइटीज, ट्रिपलआइटीज और सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस के लिए दो स्पेशल राउंड होंगे।
जल्द तय होगा शेड्यूल
सीसेब के चेयरमैन और एमएनआइटी के डायरेक्टर प्रो. उदयकुमार यारागट्टी ने बताया कि स्पेशल राउंड काउंसलिंग को लेकर तैयारी की जा रही थी। अब जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल तय कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आइआइटीज के अलावा अन्य केंद्रीय संस्थानों में एडमिशन की जिम्मेदारी सीसेब को दी जाती है। इस बार सीसेब का कॉर्डिनेटर इंस्टीट्यूट फिर से एमएनआइटी जयपुर को बनाया गया है।
ब्रांच वाइज ही होगा रिजर्वेशन
आइआइटीज, एनआइटीज समेत सभी केंद्रीय इंजीनियरिंग संस्थानों में इस बार गल्र्स के लिए एडमिशन में ब्रांच वाइज ही 14 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा। मीटिंग में ब्रांच वाइज रिजर्वेशन पर सहमति बनी है। हालांकि कहा जा रहा है कि रिजर्वेशन के लिए मैरिट रूल्स को ब्रेक नहीं किया जाएगा। इस तरह बॉयज की संख्या पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन ब्रांच में गल्र्स की मैरिट के बेसिस पर 14 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा। यदि किसी ब्रांच की सीटें बॉयज से भर गईं तो गल्र्स के लिए अलग से सुपरन्यूमेरी सीटें दी जाएंगी।
फीस कम होगी
इस बार जॉइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी (जोसा) की काउंसलिंग में सीट एक्सेप्टेंस फीस को कम किया गया है। इस बार जनरल कैंडिडेट्स के लिए 45 हजार के बजाए 35 हजार और रिजव्र्ड कैटेगरी के लिए 20 हजार के बजाए 15 हजार करने का फैसला लिया गया है। एक्सपर्ट अतिल अरोरा का कहना है कि यह स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है। लड़कियों को एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा।
देशभर में हैं
20 के लगभग सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस
31 एनआइटीज हैं देशभर में
23 ट्रिपलआइटीज में मिलेगा मौका
Published on:
28 Apr 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
