7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Update : 28 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरा-बादल छाए

IMD Weather Update : 28 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरा-बादल छाए

2 min read
Google source verification
IMD Weather Update : 28 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरा-बादल छाए

IMD Weather Update : 28 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरा-बादल छाए

IMD Weather Update :पश्चिमी विक्षोभ के असर से शहर में कोहरा व बादल छाए। तापमान में उछाल के चलते ठंड से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से मौसम और बिगड़ सकता है। 28 दिसंबर तक बारिश-ओले की भी स्थिति बन सकती है। हालांकि, नए साल में फिर मौसम करवट लेगा और तापमान के गिरते ही ठंड-शीतलहर का असर दिख सकता है।

IMD Weather Update : रात का न्यूनतम तापमान फिर बढ़ा

मंगलवार से जबलपुर सम्भाग के जिलों सहित पूर्वी मप्र में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की सम्भावना है। बादलों की वजह से सोमवार को रात का न्यूनतम तापमान फिर बढ़ा। रविवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री था। सोमवार को बढ़कर 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य था। वातावरण में 93 फीसदी नमी के चलते सुबह-शाम कोहरा पड़ा। दिन में भी अधिकतम तापमान में बढ़त हुई।

IMD Weather Update : त्तर-पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवा चलेगी

यह 25 डिग्री से बढ़कर 28.2 दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवा चलेगी। इससे अरब सागर से नमी आएगी। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से जबलपुर सम्भाग के जिलों में बादल छाने के साथ हल्की या मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। उत्तरी हवा चलेंगी, जिससे प्रदेश में फिर ठिठुरन बढ़ेगी।