scriptबुलेट पर इस जवान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो | Indian Army Daredevils Sets new Guinness World Records- watch video | Patrika News
जबलपुर

बुलेट पर इस जवान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

वर्ल्ड रिकॉर्ड का साक्षी बना वनएसटीसी

जबलपुरDec 16, 2020 / 03:43 pm

Lalit kostha

daredevils_sets.jpg

Indian Army Daredevils Sets new Guinness World Records- watch video

जबलपुर। डेयर डेविल्स टीम की विश्व रिकॉर्ड बनाने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए 16 दिसम्बर को फिर एक बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सुबह 7.45 बजे इस रिकॉर्ड का साक्षी वनएसटीसी ग्राउंड बना। इसमें मप्र हाईकोर्ट के न्यायधीश संजय यादव, मप्र उच्च न्यायालय के न्यायधीश सुजॉय पॉल, लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन, पीवीएसएम, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर इन चीफ मध्य कमान और लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास, जनरल ऑफिसर कमांडिंग एमबी एरिया उपस्थित थे। नए कीर्तिमान में लांस नायक मिशाल गजानन बबन राव 10 डिस्पेच राइडर सेक्शन एमसीरडीसी डेयर डेविल कोर ऑफ सिग्नल द्वारा रिकॉर्ड बनाया गया। उन्होंने चलती रॉयल इनफील्ड के टेल लाइट के ऊपर बैठकर सबसे लंबी दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया है। अब तक डेयर कोर ऑफ सिगनल्स के पास 28 वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं।

Home / Jabalpur / बुलेट पर इस जवान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो