
indian railway, live train status from jabalpur
जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने जबलपुर जोन को बड़ी सौगात दी है। बोर्ड ने जबलपुर जोन से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को एक्सटेंशन दे दिया है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यहां से चलनेवाली १६ स्पेशल टे्रनों को एक्सटेंशन दिया गया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों की सहूलियत बढ़ गई है। इससे महाकौशल के यात्रियों को विशेष रूप से फायदा होगा। महाकौशल के यात्री इन ट्रेनों के माध्यम से देश के हर हिस्से में ट्रेन से सफर कर सकेंगे।
देश की सीमा पर जानेवाली अटारी जबलपुर ट्रेन को भी एक्सटेंशन
जबलपुर जोन से चलने वाली १६ स्पेशल टे्रनों को एक्सटेंशन दिया गया है। विशेष बात तो यह है कि इनमें जबलपुर से चलने वाली आठ स्पेशल टे्रनें भी शामिल हैं। सीपीआरओ गुंजन गुप्ता के अनुसार इन टे्रनों की संचालन अवधि सितम्बर-अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। जिन ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई गई है उनमें से देश के सभी भागों में जानेवाली ट्रेनें हैं। जबलपुर से देश की सीमा पर जानेवाली अटारी जबलपुर ट्रेन भी उन ट्रेनों में शामिल हैं जिन्हें एक्सटेंशन दिया गया है।
मुंबई की ओर जानेवाली ट्रेनें भी शामिल
मंगलवार व शनिवार को चलने वाली 01707 जबलपुर-अटारी २९ सितम्बर तक, बुधवार व रविवार को चलने वाली अटारी-जबलपुर स्पेशल ३० सितम्बर तक चलेगी। इसके साथ ही जबलपुर से दक्षिण राज्यों को जोडऩेवाली और जबलपुर से मुंबई की ओर जानेवाली ट्रेनें भी इनमें शामिल हैं।
तीन माह तक बढ़ी सुविधा
सीपीआरओ गुंजन गुप्ता ने बताया 01656 जबलपुर-पुणे स्पेशल अब आगामी ३० सितम्बर तक हर रविवार को चलेगी। 01655 पुणे-जबलपुर मंगलवार दो अक्टूबर तक, 01706 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस गुरुवार २७ सितम्बर तक, 01705 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर शनिवार 29 सितम्बर तक, जबलपुर-तिरुनेलवेली गुरुवार 27 सितम्बर तक, तिरुनेलवेली-जबलपुर शनिवार 29 सितम्बर तक, 02198 जबलपुर-कोयम्बटूर २९ सितम्बर तक, कोयम्बटूर-जबलपुर सोमवार एक अक्टूबर तक, मंगलवार व शनिवार को चलने वाली 01707 जबलपुर-अटारी २९ सितम्बर तक, बुधवार व रविवार को चलने वाली अटारी-जबलपुर स्पेशल ३० सितम्बर तक चलेगी।
Published on:
15 Jun 2018 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
