
indian railway: Madan Mahal to be built at a cost of 120 crores
जबलपुर। जल्द ही जबलपुर में मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस -सीएसटी के जैसा नजारा दिखाई देनेवाला है। यहां के मदनमहन रेलवे स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। करीब १२० करोड़ रुपए की लागत से मदनमहन रेलवे स्टेशन को संवारा जा रहा है। अच्छी बात यह है कि रेलवे स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरु भी हो चुकी है। इतना ही नही दो-तीन माह में निर्माण कार्य शुरु भी हो जाएंगे।
शुरूआत नए बजट सत्र से
मदनमहल में बनने वाले टर्मिनल की शुरूआत नए बजट सत्र से की जाएगी। इंजीनियरों द्वारा टर्मिनल बिल्डिंग की ड्राइंग डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के साथ ही 120 करोड़ की लागत से बनने वाले टर्मिनल की शुरुआत हो जाएगी। इससे जहां मुख्य रेलवे स्टेशन का भार कम होगा वहीं यात्रियों को इस स्टेशन पर अनेक सुविधाओं का लाभ भी मिल सकेेगा। गौरतलब है कि रेल बजट में इसके लिए पहले ही राशि आवंटित की जा चुकी है। मदनमहल स्टेशन के टर्मिनल बनाए जाने के साथ हाऊबाग में वॉशिंग पिट और कोचिंग डिपो बनाया जा रहा है। कोचिंग डिपो बनते ही हाऊबाग में ट्रेनों की मरम्मत और धुलाई-सफाई की जाएगी।
समय सीमा में होगा काम
रेलवे इस प्रोजेक्ट पर पूरा जोर दे रहा है। इसके निर्माण कार्य को समय अवधि में पूरा करने के स्पष्ट निर्देश हैं। इसके साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी गंभीरतापूर्वक ध्यान देने को कहा गया है। मदनमहल में टर्मिनल बनाए जाने का काम नए बजट सत्र से शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये पांच साल का वक्त निर्धारित किया गया है। मदनमहल के टर्मिनल स्टेशन बनते ही जबलपुर की अधिकांश ट्रेनों को यहीं से चलाए जाने की योजना है। रेलप्रबंधन ने मदन महल में टर्मिनल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।
Published on:
20 Nov 2017 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
