24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

indian railway : अब सरपट भागेंगी ट्रेनें, बार-बार नहीं लगेगा ब्रेक, रेलवे ने किया यह प्रयोग

चेन पुलिंग रोकने के लिए आरपीएफ  के रिटायर कर्मचारी और अधिकारियों का लेगी सहयोग

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Jul 16, 2017

Indian Railway

Indian Railway

जबलपुर। तेज गति से मंजिल की ओर भागती ट्रेन जब-तब रुक जाती है। चैन पुलिंग करके ट्रेनों की रफ्तार रोकने की ऐसी घटनाओं पर अब लगाम लगाने की पहल की जा रही है। इसके लिए रेलवे आरपीएफ के रिटायर्ड कर्मचारियों की मदद ल रही है।


लोगों को बनाएंगे जागरूक
ट्रेनों में चेन पुलिंग की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ के रिटायर्ड कर्मचारियों-अधिकारियों को रेलवे मित्र बनाया जाएगा। इन्हे दोहरा दायित्व दिया जाएगा। जिन क्षेत्र में चैन पुलिंग की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं, वहां रेलवे इनसे जानकारी जुटाएगी। बाद में इन रेल मित्रों को संबंधित क्षेत्र के गांवों, कस्बों, शहरों में भेजा जाएगा जहां ये रेल मित्र लोगों को चेन पुलिंग से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर बार-बार ऐसा नहीं करने की अपील करेंगे। लोगों को यह बताया जाएगा कि चैन पुलिंग की सुविधा केवल आपात परिस्थितियों के लिए ही दी गई है।



सुरक्षा व्यवस्था बनाएंगे
आरपीएफ के रिटायर कर्मचारियों को आईजी आरके मलिक ने बताया कि उनके अनुभव को रेलवे की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाएगा। रिटायरमेंट के बाद उन्हें आने वाली समस्या, जैसे मेडिकल, पेंशन का समाधान करने का एक व्यवस्थित सिस्टम भी तैयार होगा।