25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DR. Sachin Luthra high profile blackmail case: इस आईपीएस के भी जुड़े हैं तार, अब कसा शिकंजा

राजस्थान कैडर के आईपीएस की एप्रोच के कारण बच गए डा. सचिन लूथरा, उनकी दखल के बाद हुई एफआईआर

2 min read
Google source verification
High-profile family boy caught in black marketing

High-profile family boy caught in black marketing

जबलपुर। डॉ. सचिन लूथरा हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग मामले में रोज कुछ न कुछ नया मोड़ आ रहा है। चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन लूथरा ने पहले जिस युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, उसे बाद में पाक-साफ और संस्कारवान बता दिया। चार दिन बाद डॉक्टर लूथरा ने यह कहकर यू टर्न ले लिया था पर उसके बाद डॉक्टर के खिलाफ कई सनसनीखेज आरोप लगाए। डा. लूथरा पर लेडी पेशेंट्स से शारीरिक शोषण करने और गर्भपात कराने तक के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के बाद भी पुलिस डा. लूथरा पर कार्रवाई करने से हिचक रही है। दरअसल अब एक और सच्चाई सामने आई है जिससे पुलिस की मजबूरी का भी कारण समझ में आ रहा है। बताया जा रहा है कि एफआईआर में कई खामियां और डा. लूथरा पर कई सनसनीखेज आरोप लगने के बावजूद पुलिस ने आरोपी महिला और डॉ. लूथरा के खिलाफ कोई कार्रवाई इसलिए नहीं की क्योंकि इस केस में एक और हाईप्रोफाइल और रसूखदार शख्स शामिल है।


आईपीएस से है कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक चर्मरोग विशेषज्ञ के डॉ. लूथरा की ससुराल के साथ एक आईपीएस के पारिवारिक रिश्ते हैं। राजस्थान कैडर के इस सीनियर आईपीएस अफसर की एप्रोच के बाद ही डा. लूथरा की ओर से ब्लैकमेलिंग की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। सूत्रों के अनुसार राजस्थान के इस आईपीएस अफसर ने एमपी पुलिस और जबलपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की और इसके बाद ही डा. लूथरा द्वारा की गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई।


ऐसे बचे लूथरा
कहा तो यह भी जा रहा है कि इस मामले में पुलिस डॉ. लूथरा की शिकायत पर जांच करने का मन बना चुकी थी लेकिन इसी बीच राजस्थान के आईपीएस अफसर के एप्रोच से पुलिस का रुख बदल गया। हालांकि जिस तरह अब एक-एक कर डा: लूथरा पर गंभीर आरोपों की फेहरिस्त खुल रही है उससे डा: की मुसीबत भी बढ़ गई है। लंबे समय तक इन आरोपों को दबाए रखना पुलिस के लिए खासा मुश्किल सिद्ध हो सकता है। डॉ. लूथरा ने पहले ही अपनी शिकायत में यह स्पष्ट कर दिया था कि लकी सलूजा की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उन्होंने अपनी पत्नी से मदद मांगी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पत्नी ने ही उन्हें पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा था। इधर पुलिस यह कहकर हाथ खड़े कर रही है कि मामले की जांच चल रही है। एएसपी जीपी पाराशर का कहना है कि महिला की ओर से आज तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। यदि महिला शिकायत करेगी तो पुलिस उचित कदम जरूर उठाएगी।