2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर: उर्स तक अजमेर जाएगी ये ट्रेन, तिरुनेलवेली सुपरफास्ट को मिला यहां स्टॉपेज

रेलवे की तमाम कवायद के बाद भी ट्रेनें लेटलतीफ

2 min read
Google source verification
irctc indian railway special trains urs ajmer sharif 2018 date,irctc,IRCTC aadhaar card rail ticket bookings,irctc pnr status,indian railway time table,Indian Railway Time Table,indian railway time table live,indian railway special train 2018,indian railway inquiry,indian railway inquiry,indian railway train running status,urs ajmer sharif 2018 date,khwaja garib nawaz urs date 2017,khwaja garib nawaz urs date 2018,khwaja garib nawaz urs date 2018,urs festival 2018 dates,Jabalpur,

irctc indian railway special trains urs ajmer sharif 2018 date

जबलपुर।अजमेर शरीफ में चल रहे उर्स के लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रुट बदला है। ये कवायद अजमेर तक यात्रियों की आवाजाही आसान बनाने के लिए की गई है। इससे शहर से उर्स में अजमेर जाने वाले को भी बड़ी राहत मिली है। जबलपुर। जबलपुर-कोटो के बीच चलने वाली एक्सप्रेस सोमवार से अजमेर तक चलने लगी है। वहीं, तिरुनेलवेली के लिए अगले सप्ताह से शुरू की जा रही स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज भी बढ़ाया गया है। लगातार नई ट्रेनों के चलाने के बावजूद पहले से दौड़ रही ट्रेनों की लेटलतीफी अब भी नहीं थम पायी है। सोमवार को भी लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों विलंब से दौड़ी।

कोटा ट्रेन में सीधे जबलपुर तक रिजर्वेशन
रेलवे ने अजमेर शरीफ में लग रहे उर्स के चलते जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस को पांच दिन तक अजमेर तक बढ़ाया है। गाड़ी संख्या 19810 जबलपुर -कोटा एक्सप्रेस 19, 20, 23, 24 व 27 मार्च को अजमेर तक जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19809 कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस 20, 21, 24, 25 एवं 28 मार्च तक अजमेर से जबलपुर तक चलेगी। आरक्षण कराने वाले यात्री जबलपुर से अजमेर जाते समय कोटा से अजमेर तक तथा वापसी में अजमेर से जबलपुर तक का सीधा आरक्षित टिकट लेकर कोटा से जबलपुर तक उसी बर्थ पर यात्रा का लाभ भी उठा सकेंगे।

स्पेशल ट्रेन तिरुतणि में भी रुकेगी
जबलपुर-तिरुनेलवेली के बीच अगले माह से शुरू होने वाली स्पेशल सुपरफास्ट टे्रन को तिरुतणि में भी स्टॉपेज दिया गया है। बताया गया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए गाड़ी संख्या 02194/02193 स्पेशल सुपरफास्ट तिरुतणि स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए ठहरेगी। गाड़ी संख्या 02194 जबलपुर-तिरुनेलवेली स्पेशल तिरुतणि स्टेशन पर दोपहर 15.10 बजे तथा गाड़ी संख्या 02193 तिरुनेलवेली-जबलपुर स्पेशल सुबह 08.50 बजे दो मिनट के लिए तिरुतति में रुकेगी।

देर से आईं कई टे्रनें
टे्रनों के देर से चलने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। दानापुर से उधना जाने वाली 19064 अप एक्सप्रेस 3.45 घंटे देर से आई। 12296 अप दानापुर-बेंगलूरु संघमित्रा एक्सप्रेस तीन घंटे, 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 2.10 घंटे, 12191 डाउन नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 1.45 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 1.25 घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 1.15 घंटे देर से आई।