
Police arrested Smack Smuggler
जबलपुर। शहर में खुलेआम मादक पदार्थ की मंडी लग रही है। आलम ये है कि नींद खुलने के साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल लोग सक्रिय हो जाते है। इनके अड्डे फिक्स है। जहां, स्मैक की खुलकर तस्करी और बिक्री हो रही है। सुबह-सुबह ही प्रतिदिन करोड़ों रुपए की स्मैक शहर में खपाई जा रही है। व्यापक पैमाने पर चल रहे इस खेल की भनक आम लोगों से लेकर पुलिस तक सभी को है। लेकिन रसूखदारों के बीच गहरी पैठ रखने के चलते इन स्मैक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस के भी हाथ कांपते है। इसके चलते शहर में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।
कुछ गली-मोहल्ले से कारोबार
शहर में कुछ क्षेत्रों में ही स्मैक का अवैध कारोबार चल रहा है। सूत्रों के अनुसार कुछ गली और मोहल्ले स्मैक के गढ़ बन गए है। यहां सुबह से स्मैक की मंडी सजती है। बताया जाता है कि इन अड्डों की भनक पुलिस को भी है। लेकिन राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण पुलिस के लिए कार्रवाई आसान नहीं है। पुलिस ने रविवार को भी एक अवैध तस्कर को गिरफ्तार करके उससे स्मैक जब्त की है।
सफेद रंग की पन्नी में थीं स्मैक
पुलिस ने सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से एक स्मैक तस्कर को पकडऩे के लिए दबिश दी। जिस पर पुलिस को मुखबिरों द्वारा बताए गए हुलिये का व्यक्ति खड़ा दिखा। ये तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश उर्फ मच्छी सोनकर पिता बद्री प्रसाद सोनकर उम्र 46 वर्ष निवासी भरतीपुर ओमती बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो पहने हुये काले लोवर की जेब मे एक सफेद रंग की पन्नी मे मदाक पदार्थ स्मैक रखे हुये मिला।
काला लोवर वाला ढूंढ रहा है ग्राहक
बेलबाग पुलिस को सूचना मिली कि राजेश उर्फ मच्छी सोनकर सफेद रंग की फुल शर्ट एवं काला लोवर पहने हुये है, अपने पास अवैध रूप से अधिक मात्रा मे स्मैक रखे हुये, बेचने की फिराक में किसी के ग्राहक के इंतजार मे पुराना मझली मार्केट बल्ली बाजार में खड़ा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा।
पता लगाए जा रहे दूसरे अड्डे
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर तौल करने पर कुल 15 ग्राम स्मैक होना पायी गयी। जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त स्मैक कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
Published on:
19 Mar 2018 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
