18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway ने पुणे, बांद्रा जाने वाली ट्रेनों के संबंध में किया ये फैसला, आप भी जानें

दिल्ली, कोटा, अटारी और बीर स्पेशल ट्रेनें भी दौड़ती रहेंगी

2 min read
Google source verification
IRCTC special train Time Table booking and Train Running Status,jabalpur Jn,Indian Railway,Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC),IRCTC,Online Ticket Booking,Railway Time Table,Train Running Status,Indian Railway Time Table,

IRCTC special train Time Table booking and Train Running Status

जबलपुर। शहर से पुणे, बांद्रा, अटारी का सफर करने वालों की टेंशन रेलवे ने कम कर दी है। इन स्टेशनों तक दौडऩे वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेल की 16 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधी में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे कई महीनों से दौड़ रही इन ट्रेनों के पहिए अब भी निर्धारित ट्रैक पर घूमते रहेंगे। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के साथ ही इन ट्रेनों के संचालन को लेकर असमंजस फिलहाल टल गया है। रेल अधिकारियों के अनुसार कुछ स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मार्च और कुछ को अप्रैल, 2018 तक एक्सटेंशन मिला है।

इन ट्रेनों को एक्सटशेंन
जबलपुर-पुणे स्पेशल अब 25 मार्च तक, 2018
01655 पुणे-जबलपुर स्पेशल 27 मार्च, 2018
01706 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 29 मार्च, 2018
01705 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल 31 मार्च, 2018
1707 जबलपुर-अटारी स्पेशल 31 मार्च, 2018
01708 अटारी-जबलपुर स्पेशल 01 अप्रैल, 2018
02195 रीवा-भोपाल स्पेशल 31 मार्च, 2018
02196 भोपाल-रीवा स्पेशल 31 मार्च, 2018
02198 जबलपुर-कोयम्बटूर स्पेशल 31 मार्च, 2018
02197 कोयम्बटूर-जबलपुर स्पेशल 02 अप्रैल, 2018
09809 कोटा-निजामुद््दीन स्पेशल 30 मार्च, 2018
09810 निजामुद््दीन-कोटा स्पेशल 31 मार्च, 2018
05614 कोटा-झालावाड़ स्पेशल 31 मार्च, 2018
05613 झालावाड़-कोटा स्पेशल 01 अप्रैल, 2018
05683 बीर-इटारसी स्पेशल 31 मार्च, 2018
05684 इटारसी-बीर स्पेशल 02 अप्रैल, 2018

नियमित करने की मांग
पश्चिम मध्य रेल द्वारा जबलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन लंबे समय से दौड़ाई जा रही है। इस ट्रेन को कई बार रेल बोर्ड से एक्सटेंशन मिल चुका है। ट्रेन को यात्री भी पर्याप्त संख्या में मिल रहे है। ऐसे में रेल यात्रियों द्वारा इस ट्रेन को नियमित दौड़ाने की मांग की जा रही है। शहर से बड़ी संख्या में युवा पढ़ाई और नौकरी के लिए पुणे तक आवाजाही करते है। शहर और पुणे के बीच चलने वाली वह एकमात्र ट्रेन है। बाकी ट्रेनें उत्तर भारत से आती है। इनमें शहर के लोगों को अधिकांश मौको पर सीट उपलब्ध नहीं होती है। ऐसे में पुणे स्पेशल ट्रेन को नियमित किए जाने से यात्रियों को फायदा होगा।

स्पेशल ट्रेन में दो कोच बढ़ाए
जबलपुर होकर हबीबगंज-पुरी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 01661/01162 में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच स्थाई रूप से बढ़ाए जा रहे हैं। यह सुविधा ट्रेन नंबर 01661 में 12 दिसम्बर तथा 01662 में 13 दिसम्बर से लागू होगी।

नहीं आई श्रीधाम एक्सप्रेस
नई दिल्ली से जबलपुर आने वाली १२१९१ डाउन श्रीधाम एक्सप्रेस शुक्रवार को नहीं आई। कोहरे के कारण इसे पूर्व में ही रद्द कर दिया गया था। इसके चलते गुरुवार को यह गाड़ी दिल्ली से रवाना नहीं हुई। शुक्रवार को अन्य टे्रनें देर से चलीं।