
जबलपुर. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रदेश का प्रथम कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्रों का दल जाबालियन्स ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता तिफान सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर द्वारा आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्तर पर वेस्ट डिजाइन अवाॅर्ड एवं 25 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पिछले 3 वर्षों से कृषि अभियांत्रिकी के जाबालियन्स टीम का तकनीकी मार्गदर्शन डॉ. अविनाश कुमार गौतम द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में देशभर के 30 अभियांत्रिकी महाविद्यालयों ने भाग लिया। द्वितीय चरण में 26 महाविद्यालय शामिल हुए। पिछले तीन वर्षो में डॉ. गौतम के मार्गदर्शन में छात्रों के दल का बेस्ट कोस्ट अवार्ड, बेस्ट इकोनोमिकल व्हीकल अवार्ड एवं बेस्ट डिज़ाइन अवाॅर्ड कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय जबलपुर को प्राप्त हो चुका है। कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन का मार्गदर्शन रहा।
नवाचार से साबित हाेंगे नए आयाम
यह इनोवेशन शिक्षा और कृषि में नए आयाम स्थापित करेगा। प्रतियोगिता में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्रों की टीम ने स्वचालित प्याज खुदाई यंत्र का निर्माण किया। यह 8 हॉर्स पावर युक्त स्वचालित प्याज खुदाई मशीन 1 घंटे में 0.3 हेक्टेयर में कटाई कर सकती है। प्रतियोगिता में मशीन की लागत कार्य क्षमता, स्टेरिंग शोर कपन एवं चालक की सहूलियत का सूक्ष्म आंकलन किया गया। आंकलन के दौरान खुदाई की दक्षता 913 प्रतिशत आंकी गई। फलस्वरूप यह मशीन किसानों के लिए आगामी समय में बहुत उपयोगी साबित होगी। इस वर्ष टीम का नेतृत्व अंतिम वर्ष के छात्र प्रदीप शर्मा ने किया।
टीम में यह शामिल टीम
सदस्य पंकज, साहिल, आकर्ष सचिन, अक्षय, गरिमा कुलसूम, साक्षी, अनुष्का, नैन्सी, प्रयाग, हर्षिता, पूर्वी, सेजल, अनन्या, यशदीप, मनीष, गोपाला, दिव्यांश, अंकित एवं नागेन्द्र शामिल हैं। स्वचालित पावर खुदाई यंत्र की राष्ट्रीय सफलता प्राप्त करने हेतु कृषि अभियांत्रिकी अधिष्ठाता संकाय डॉ. अतुल श्रीवास्तव का मार्गदर्शन रहा। मशीन के प्रदर्शन के दौरान डॉ. सी. एम. एब्राल, डॉ. ए.के. बाजपेयी, डॉ. अविनाश कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।
Published on:
19 Jul 2022 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
