28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेताजी को कोई बात इतनी हर्ट कर गई कि उन्होंने ट्रेन का शुभारम्भ ही टलवा दिया!

जबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट ट्रेन की होनी थी शुरुआत, रेलवे ने आखिरी समय में बदला कार्यक्रम    

2 min read
Google source verification
neta

neta

जबलपुर। जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज पर रविवार से एक ही ट्रेन का संचालन शुरू होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जबलपुर-चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) सुपरफास्ट (02274/73) और रीवा-इतवारी (नागपुर) एक्सप्रेस (01754/53) को प्रारंभ करने का कार्यक्रम जारी किया गया था। लेकिन, शनिवार को आखिरी समय पर जबलपुर-चांदाफोर्ट साप्ताहिक सुपरफास्ट का शुभारंभ कार्यक्रम टाल दिया गया। बताया जा रहा है कि जबलपुर के एक नेताजी को रेल महकमे की कोई बात हर्ट कर गई थी। रेलवे बोर्ड की ओर से शुक्रवार को दोनों नई ट्रेनों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से शाम 4.30 बजे रवाना करने का कार्यक्रम जारी किया गया था। पश्चिम मध्य रेल की ओर से रीवा और जबलपुर स्टेशन में शुभारंभ समारोह की व्यवस्थाएं भी शुरू कर दी थी। लेकिन, जबलपुर से नई ट्रेन शुरू होने का कार्यक्रम करने की एक नेताजी से सहमति प्राप्त नहीं करने पर मामला बिगड़ गया। नेताजी की नाराजगी के बाद जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन का शुभारंभ कार्यक्रम टालने का निर्णय किया गया। इस ट्रेन के लिए अब माननीय की उपस्थिति में अलग से कार्यक्रम होने की बात कही जा रही है।
24 से नियमित होगी ट्रेन
रीवा-इतवारी (01754) एक्सप्रेस स्पेशल टे्रन को शुभारंभ के अवसर पर रविवार को रीवा से शाम 4.30 बजे रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन रविवार को रात में 9.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 10 मिनट ठहरने के बाद नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया के रास्ते सोमवार को सुबह 6.50 बजे इतवारी पहुंचेगी। 24 फरवरी से ट्रेन अपने नियमित शेड्यूल पर रीवा से शाम 5.20 रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.25 बजे इतवारी पहुंचेगी। वापसी में इतवारी से शाम 6.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.20 बजे रीवा पहुंचेगी। शहर के लोगों को कहनाहै कि नेताजी ने अपनी जिद के चलते एक ट्रेन में अड़ंगा डालकर सही उदाहरण प्रस्तुत नहीं किया है। उन्हें बड़ा दिल दिखाते हुए ट्रेन का शुभारम्भ होने देना चाहिए थे। बाद में अपनी नाराजगी किसी भी मंच पर जता सकते थे।
सप्ताह में तीन दिन चलेगी एक्सप्रेस
रीवा-इतवारी (01754) ट्रेन : सोम, बुध, शनि
इतवारी-रीवा (01753) ट्रेन : मंगल, गुरु, रवि