
नए हवाई अड्डों की सौगात
एमपी MP को 2 नए हवाई अड्डों की सौगात मिल रही है। ग्वालियर और जबलपुर में नए और विशाल एयर टर्मिनल का 10 मार्च को शुभारंभ होगा। PM नरेंद्र मोदी इनका लोकार्पण करेंगे। इस दिन PM मोदी एमपी सहित देश के 7 राज्यों के 14 हवाई अड्डों का लोकार्पण या शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार 10 मार्च को सुबह 10.45 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें प्रधानमंत्री वचुर्अली जुड़ेंगे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दो हवाई-हड्डों ग्वालियर (Gwalior) और जबलपुर (Jabalpur) एयरपोर्ट का लोकार्पण होगा। एमपी के दो एयरपोर्ट सहित पीएम कुल 14 एयरपोर्ट का शुभारंभ या शिलान्यास करेंगे। ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट को करीब 1 हजार करोड़ रुपए में संवारा गया है।
इनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 7 हवाई हड्डों श्रावस्ती (Shravasti), मुरादाबाद (Moradabad), चित्रकूट (Chitrakoot), अलीगढ़ (Aligarh), आजमगढ़ (Azamgarh) और लखनऊ (Lucknow) के अलावा वाराणसी (Varanasi) एयरपोर्ट का भी शिलान्यास होगा। महाराष्ट्र (Maharashtra) के दो हवाई हड्डों पुणे (Pune) और कोल्हापुर (Kolhapur) का लोकार्पण, पंजाब (Punjab) के आदमपुर (Adampur) एयरपोर्ट का लोकार्पण है जबकि कर्नाटक (Karnataka) के हुबली (Hubli) और बेलगवी (Belagavi) हवाई हड्डों का शिलान्यास है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कडप्पा (Kadapa) एयरपोर्ट का भी शिलान्यास है।
ग्वालियर में सबसे बड़ा एयरपोर्ट टर्मिनल— विशेषताएं एक नजर में
— ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे एयर टर्मिनल(Rajmata Vijayaraje Air Terminal)
— सबसे कम समय में बना
— 16 अक्टूबर 2022 को हुआ था शिलान्यास
— 10 मार्च 2024 को होगा शुभारंभ
— मध्यप्रदेश का सबसे बडा एयरपोर्ट
— क्षेत्रफल करीब 2 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट
— इसमें बने हैं चार एयरोब्रिज
— सात गंतव्य को जोड़ा गया
— दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद,अहमदाबाद, अयोध्या और इंदौर की फ्लाइट
— लागत करीब 500 करोड़
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का भी शुभारंभ होगा।
जबलपुर के नए टर्मिनल में ये सुविधाएं
● चेक इन काउंटर्स
● दो बैगेज बेल्ट
● एलीवेटर्स
● एस्केलेटर
● आधुनिक पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज
● फायर फाइटिंग सिस्टम
● फायर फाइटिंग अलार्म
● सिग्नल, डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे
● बैग स्केनर
● चाइल्ड केयर रूम
● वीआईपी लाउंज
● एटीएम, स्नेक्स बार
● 300 कारों और बसों की पार्किंग
● अलग चेकिंग काउंटर
● सीआईएसएफ द्वारा फ्लायर्स और हैंड बैग की जांच
● नए टर्मिनल में एयरोब्रिज भी
बदल जाएगी स्थिति
वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता— 75 यात्री
विस्तार के बाद टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता— 500 यात्री
टर्मिनल बिल्डिंग का क्षेत्रफल— 9000 वर्ग फीट
विस्तार कार्य की लागत— 423 करोड़ रुपए
Published on:
09 Mar 2024 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
