
जबलपुर. जबलपुर से भोपाल के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण बंद हुई जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बार फिर पटरियों पर लौटने वाली है। रेलवे की तरफ से जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी को फिर से चलाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही जबलपुर से रायपुर के बीच भी इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाएगी जिसका टाइम टेबिल जारी कर दिया गया है और एक दो दिनों में ही ट्रेन चलने की तारीखों का एलान संभव है। जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन को जबलपुर-गोंदिया ब्राडगेज से होकर चलाया जाएगा जिससे समय की काफी बचत होगी।
8 अप्रैल से फिर दौड़ेगी जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी
जबलपुर से हबीबगंज स्टेशन के बीच रोजाना चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस इसी महीने आठ अप्रैल से एक बार फिर पटरियों पर लौटेगी। रेलवे की ओर से इंटरसिटी ट्रेन के संचालन का ऐलान कर दिया गया है। ये ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 5 बजकर 10 मिनिट पर रवाना होगी और सुबह 10.30 मिनिट पर जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन जबलपुर से दोपहर 3 बजकर 50 मिनिट पर रवाना होगी और रात 9 बजकर 55 मिनिट पर हबीबगंज पहुंचेगी। इंटरसिटी ट्रेन का होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल में स्टॉपेज होगा।
जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी का भी टाइम टेबिल जारी
रेलवे की तरफ से जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन का टाइम टेबिल भी जारी किया गया है लेकिन अभी इस ट्रेन के चलने की तारीखों का एलान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जबलपुर-गोंदिया ब्रॉ़डगेज चालू होने के बाद से ही जबलपुर से सीधे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को जोड़ने की मांग लगातार उठ रही थी और अब रेलवे की तरफ से इस मांग को मानते हुए जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाएगी। जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी सिटी ट्रेन जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज से संचालित होगी और कुल नौ स्टेशनों से होते हुए सात घंटे में जबलपुर से रायपुर के बीच की दूरी तय करेगी। जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी का जो टाइम टेबिल जारी किया गया है उसके मुताबिक ट्रेन जबलपुर स्टेशन से ट्रेन शाम 4 बजे रवाना होगी और मदनमहल, घंसौर, नैनपुर जंक्शन, बालाघाट जंक्शन, गोंदिया जंक्शन, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग जंक्शन, भिलाई पावर हाउस होते हुए रात 11 बजकर 05 मिनिट पर पहुंचेगी।
देखें वीडियो- पास-पास बैठकर पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ
Published on:
02 Apr 2021 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
