7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिम ट्रेनर अमन खान करता है बेड टच, बनाया धर्मांतरण का दबाव, गिरफ्तार

Muslim Gym Trainer Case : जिम ट्रेनर ने सहकर्मी युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। जिम में वर्कआउट करने के दौरान छेड़छाड़ भी की। युवती ने विरोध किया तो ट्रेनर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत लेकर युवती मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों के साथ अधारताल थाने पहुंची। पुलिस ने जिम […]

2 min read
Google source verification
Ban on Muslims' entry in gyms creates ruckus in Bhopal

Ban on Muslims' entry in gyms (image-source-ANI)

Muslim Gym Trainer Case : जिम ट्रेनर ने सहकर्मी युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। जिम में वर्कआउट करने के दौरान छेड़छाड़ भी की। युवती ने विरोध किया तो ट्रेनर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत लेकर युवती मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों के साथ अधारताल थाने पहुंची। पुलिस ने जिम ट्रेनर के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

Muslim Gym Trainer Case : दो माह पहले अप्वॉइंट किया, अधारताल थाने में मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवती एक जिम में काम करती है। उसी में दो माह पहले ट्रेनिंग देने के लिए अमन खान नाम के ट्रेनर को अप्वॉइंट किया गया है। वहां अमन युवती को इस्लाम धर्म की विशेषताएं बताने लगा। फिर युवती पर हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। दो सप्ताह पहले युवती जिम में वर्कआउट कर रही थी, तभी अमन उसके पास पहुंचा और छेड़छाड़ की। सोमवार को अमन ने युवती से जिम में ही अपशब्द कहे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

Muslim Gym Trainer Case : संगठनों के साथ पहुंची थाने

अमन की धमकी से युवती काफी डर गई थी। मंगलवार को उसने परिजन और फिर हिंदूवादी संगठनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। मंगलवार रात हिंदूवादी संगठनों के साथ युवती अधारताल थाने पहुंची।