7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारी से मजबूर दो भाई बने किन्नर, ट्रेनिंग के बदले रोज चुकाते थे 500 रुपए, ट्रेन में अड़ीबाजी पड़ी भारी

Jabalpur News: किन्नर बनने के लिए ली ट्रेनिंग, पकड़े गए तो चौंकाने वाला खुलासा, ट्रेनर का नाम भी उगला, ट्रेनिंग के बदले हर दिन चुका रहे थे 500 रुपए...

less than 1 minute read
Google source verification
Jabalpur News

Jabalpur News: किन्नर से 500 रुपए हर दिन देकर सीखा वसूली का तरीका, गिरफ्तार.(photo: पत्रिका)

Jabalpur News: नौकरी, रोजगार नहीं मिलने पर सगे भाई किन्नर के वेश में ट्रेनों में बधाई के नाम पर वसूली करने लगे, लेकिन एक यात्री से अड़ीबाजी भारी पड़ गई। मारपीट के आरोप में आरपीएफ ने गिरफ्तार किया तो, पोल खुली।

पूछताछ में ट्रेनर किन्नर का नाम भी सामने आया है, जिसे वह हर दिन 500 रुपए देते थे। रेलवे पुलिस के अनुसार सोमनाथ एक्सप्रेस में एक यात्री ने दो नकली किन्नरों द्वारा मारपीट की शिकायत की थी। इस पर टीम ने मदन महल स्टेशन पर संदिग्ध हरकत के साथ भागते दो युवकों को पकड़ा। झोले की तलाशी में महिलाओं के कपड़े मिले।

पन्ना के रहने वाले

आरोपी उमेश कुमार दहायत और रजनीश कुमार दहायत पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के पड़रिया कलां के निवासी हैं। लंबे समय से ट्रेनों में वसूली कर रहे थे। आरपीएफ प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।