
जबलपुर . किस्सों-कहानियों में आप खूब इस तरह की बातें सुनते होंगे कि नाग की मौत ( nag death ) के बाद नागिन ( nagin ) बदला लेती है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोग ( jabalpur people ) एक ऐसे ही खौफ में जी रहे हैं। जहां कुछ दिन पहले मोहल्ले के लोगों ने नाग को मार दिया था। उसके बाद लोगों का कहना है कि कई घरों में नागिन को देखा गया है, शायद वो बदला लेने आ रही है। इस वजह से मोहल्ले के लोग काफी डरे हुए हैं।
दरअसल, यह घटना जबलपुर के गुजराती मोहल्ले की है। जहां लोग दहशत की साए में जिंदगी जी रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने ही पिछले दिनों नाग को मार दिया था। लेकिन नागिन वहां से बचकर निकल गई थी। ऐसे में लोगों को लगा है कि नागिन बदला लेने जरूर आएगी। इस डर के बाद स्थानीय लोग तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे हैं। मोहल्ले में संभ्रात लोग रहते हैं।
तांत्रिक का लिया सहारा
गुजराती मोहल्ले के लोगों ने इससे बचने के लिए तांत्रिक का सहारा लिया है। उसके बाद लोग मोहल्ले में तंत्र साधना करवाकर अपने-अपने घरों के बाहर मंत्र लिखवाए हैं। तांत्रिक ने लोगों को भरोसा दिया है कि घर के बाहर इस मंत्र के लिखे होने से सांप घर में प्रवेश नहीं करता है। हर घर के बाहर लिखा है 'आस्तिक मुनी की आन'।
हर दिन आती है नागिन
मोहल्ले के लोग दावा कर रहे हैं कि नागिन हर दिन किसी न किसी घर में दिख जाती है। इसी वजह से लोगों में दहशत है। लोगों में दहशत सुनी-सुनाई बातों पर ही हैं। लोग मिथ पर यकीन कर मान रहे हैं कि नागिन बदला लेती है।
अंधविश्वास है यह
वहीं, जानकार मानते हैं कि इस तरह की कहानियां फिल्मों में ही देखने को मिलती है। ये सारी चीजें बिल्कुल काल्पनिक है। और यह एक अंधविश्वास है। इस पर यकीन करने की कोई जरूरत नहीं है। हकीकत में कभी ऐसा नहीं होता है। लोग तंत्र-मंत्र के चक्कर में न पड़ें और इस भय को मन से निकाल दें।
Published on:
28 Jul 2019 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
