
पौड़ी गांव बना नया कंटेनमेंट एरिया, प्रशासन ने किया सील: देखें वीडियो
जबलपुर। मझौली तहसील के पौड़ी में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है। पौड़ी गांव कंटेनमेंट एरिया बन गया है। पुलिस ने चारों तरफ से गांव में बैरिकेडिंग कर किसी के भी अंदर प्रवेश करने और बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लग गई है।
ग्रामीणों का बाहर निकलना बंद, पुलिस तैनात
गांव के आसपास बाहरी क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई गांव से बाहर न निकल सके। एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल ने बताया कि रविवार को पौड़ी गांव का शुभम काछी जो आंध्र प्रदेश से लौट कर आया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं परिवार के सदस्यों सहित उसके संपर्क में आए 20 लोगों आइसोलेशन सेंटर में इंस्टीट्यूट क्वॉरेंटाइन किया गया है। इन सभी लोगों के सैंपल सोमवार को जबलपुर भेजे गए हैं। संबंधित के संपर्क में आए चार और लोगों को आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है। इन चारों के सैंपल आज मंगलवार को जबलपुर भेजे जाएंगे।
Published on:
28 Apr 2020 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
