13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर का सराफा बाजार कोरोना हॉट स्पॉट बना, अब एक और पॉजिटिव मिला

जबलपुर में जरूरतमंदों को भोजन बांटने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, सैकड़ों लोग खतरे में!

2 min read
Google source verification
Corona: कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर निकलकर आया व्यापारी

Corona: कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर निकलकर आया व्यापारी

जबलपुर। जबलपुर में बुधवार को एक और कोरोना संक्रमित मिला। 50 वर्षीय सुशील राठौर कोरोना पॉजीटिव 70 वर्षीय सुरेंद्र सोनी का पड़ोसी है। कंटेनमेंट क्षेत्र में संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की जांच में संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर सुशील के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। एनआइआरटीएच में जांच में रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। संक्रमित सुशील को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकऱ 13 हो गई है। इसमें छह लोग स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।


इधर समझदारी साबित हुई सुरक्षा घेरा, उधर भूल पड़ी भारी

लॉ क डाउन लागू होने के बाद भी जागरुकता की कमी के मामले सामने आए हैं। विदेश से लौटै चार लोग एक ही दिन जांच में कोरोना पॉजीटिव निकले। इसमें सेतीन एक ही परिवार के थे। एक अन्य युवक था। इन चार कोरोना संक्रमितों में से एक ने गाइडलाइन का पालन किया, जबकि दूसरे ने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर शहर को मुसीबत में डाल दिया।
इन्होंने किया गाइड लाइन का पालन- स्विटजरलैंड में पीएचडी कर रहा उपनिषद शर्मा लंदन के रास्ते 16 मार्च को शहर पहुंचा। 20 मार्च को जांच में कोरोना पॉजीटिव मिला। संक्रमण से बचने के लिए वह लंदन-मुम्बई-जबलपुर के रास्ते फ्लाइट में मास्क पहने रहा। शहर पहुंचने पर खुद को होम क्वारंटाइन किया। 16 दिन तक मेडिकल में इलाज के बाद स्वस्थ हुआ। उपनिषद के संयम, एहतियात से संक्रमण उनके परिवार के किसी सदस्य तक नहीं पहुंचा।

इन्होंने की लापरवाही- सराफा कारोबारी मुकेश अग्रवाल थाईलैंड और दुबई होते हुए शहर आए। 20 मार्च को हुई जांच में कोरोना पॉजीटिव मिले। उनके साथ विदेश से लौटै परिवार के दो अन्य सदस्य भी संक्रमित मिले। मुकेश ने मुम्बई से जबलपुर का सफर ट्रेन में किया। रेलवे स्टेशन में उतरे तो मास्क भी नहीं पहना। 14 दिन तक परिवार के तीनों सदस्यों को घर में अलग-अलग क्वारंटाइन रहना था।
जानकारी के अनुसार कारोबारी अगले ही दिन आभूषण की दुकान गया। सबसे मिलता-जुलता और कारोबार करता रहा। इस बीच बेटी को स्वास्थ्य समस्या होने पर निजी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों सदस्यों की जांच की। रिपोर्ट पॉजीटिव होने पर कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली तो उसके सम्पर्क में आए प्रतिष्ठान के 4 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले। हालांकि ये ठीक हो चुके हैं।