उदयभान वाहन चालक से मिन्नतें करता रहा, पर उसने नहीं सुनी। इस बीच दर्द से कराहती संध्या को एम्बुलेंस में ही प्रसव हो गया। इसके बाद एम्बुलेंस चालक रात 10.30 बजे एल्गिन हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। वहां नवजात को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। मामले में कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी ने जननी एक्सप्रेस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।