5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jalebi of Jabalpur: आठ दिनो तक खराब नहीं होती जबलपुर की ये लजीज जलेबी

जीआई दावा के लिए लाइन में लगे हैं संस्कारधानी में कई पकवान

2 min read
Google source verification
Jayaka India ka - Famous Jalebi of Jabalpur

Jayaka India ka - Famous Jalebi of Jabalpur

जबलपुर . जीभ पर रखते ही मुंह में इसकी मिठास घुलने लगती है, यह लजीज और रसभरी मिठाई है- खोवे की जलेबी। इसकी विधि न तो कोई चोरी छिपे लाया, न ही किसी ग्रंथ में इसका वर्णन है, लेकिन यह आज शहर का फूड फेम बन चुकी है। रसगुल्ले को पश्चिम बंगाल का जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) मिल चुका है। लेकिन अभी तक खोवे की जलेबी और पेड़े के लिए इन्हें खोजने वाली शहर की फैमिलीज ने किसी भी तरह का दावा प्रस्तुत नहीं किया है। मिठाइयों के शौकीनों के लिए जीआई यानी भौगोलिक संकेतक से ज्यादा मायने रखता है उसका स्वाद। लेकिन यदि बात रोसोगुल्ला से निकली है, तब तो दूर तलक जाएगी और फिर पहुंचेगी संस्कारधानी तक भी।


डेढ़ सदी पुरानी है यह मिठास
हर स्टेट के अपने-अपने सिग्नेचर फूड और स्वीट्स के लिए निर्धारित किए जा चुके जियोग्राफिकल इंडिकेशन की दौड़ में हमारे शहर के दो फेमस स्वीट टेस्ट शुमार हो सकते हैं - खोवे की जलेबी और कुन्दे का पेड़ा। जीआई की पड़ताल करने पर पता चलता है कि यूरोपियन यूनियन लॉ के अंतर्गत १९९२ से यह प्रभाव में आया, जबकि खोवे की जलेबी सन् १८८९ में ही हरप्रसाद बडक़ुल बना चुके थे। सिर्फ यही नहीं बात अगर जबलपुर संभाग की करें तो वर्षों पहले आस-पास के कई क्षेत्रों में कई एेसे फूड प्रोडक्ट बनाए गए हैं जिनकी रेसिपी उनकी अपनी है। अगर भविष्य में जीआई और पेटेन्ट करवाने जैसी बातें आती हैं तो हमारे दो प्रोडक्ट नक्शे में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे।


प्रसिद्धि का प्रयास स्टेशन पर भी
आगरा में मिलने वाले पेठे की तर्ज पर जलेबी का प्रचार-प्रसार भी शुरू किया गया था। बडक़ुल परिवार के चंद्रप्रकाश ने बताया कि खोवे की जलेबी को लगभग एक दशक पहले रेलवे स्टेशन पर बिक्री के लिए रखी जाती थीं। जिसके लिए उनकी शॉप से रोजाना सप्लाई होती थी। कुछ महीनों बाद इसे बंद कर दिया गया है।


८ दिन तक रहती सुरक्षित
हरप्रसाद के बाद मोतीलाल और फिर चंद्रप्रकाश/मनीष प्रकाश मिलकर खोवे की जलेबी का निर्माण कर रहे हैं। इनकी बनाई हुई जलेबी ८ दिन तक खराब नहीं होती है। हालांकि शहर में कई और व्यापारी भी खोवे की जलेबी बना रहे हैं, लेकिन प्योर देसी घी में बनने वाली यह जलेबी बडक़ुल्स की पहचान है।