
diwali
जबलपुर। धन की जरूरत भला किसे नहीं होती। आज का समय तो पूरी तरह अर्थ केंद्रित हो गया है। ऐसे में हर कोई अपनी कमाई बढ़ाने के लिए कोशिश करता रहता है, इसके बारे में विचार करता रहता है। कई बार लाख प्रयास के बाद भी कमाई नहीं बढ़ पाती, आय में वृद्धि नहीं हो पाती। ऐसे में कुछ ज्योतिषिय उपाय आजमाए जा सकते हैं। इनमें सबसे प्रमुख मंत्र जाप, स्तोत्र जाप हैं जोकि अपना असर जरूर दिखाते हैं। इन्हें पूरी श्रद्धा से करें तो परिणाम जरूर मिलता है।
कमाई बढ़ाने के लिए धन की देवी लक्ष्मी की आराधना की जाती है। लक्ष्मीजी की आराधना से जीवन में पेसों की तंगी तो समाप्त होती है , अन्य भौतिक सुख भी प्राप्त होते हैं। लक्ष्मीजी की पूजा यथाशक्ति भव्यता से करना चाहिए। लक्ष्मीपूजन में श्रद्धापूर्वक अपनी जेब के अनुसार अधिकतम खर्च करें, उतना ही अधिकतम हमें प्राप्त भी होगा। पूजन सामग्री अच्छे स्तर की उपयोग करें।
पंडित जनार्दन शुक्ला बताते हैं कि माता लक्ष्मीजी की प्रसन्नता के लिए यूं तो अनेक मंत्र हैं- अनेक स्तोत्र बनाए गए हैं जोकि फलदायी भी हैं पर श्रीसूक्त का इनमें सबसे अहम स्थान है। धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मीजी की कृपा पाने के लिए श्रीसूक्त का पाठ करने से अच्छा अन्य कोई नहीं है। श्रीसूक्त के नियमित पाठ से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा हमें मिलती ही है, इसमें कोई संदेह नहीं है। श्रीसूक्त की शुरुआती 16 ऋचाओं का पाठ जरूर करना चाहिए।
40 दिन का प्रयोग
, पंडित दीपक दीक्षित के अनुसार शुक्ल पक्ष के किसी भी शुक्रवार को श्रीसूक्त का पाठ शुरु करना चाहिए। सुबह स्नान के बाद विधिपूर्वक माता लक्ष्मी की पूजा करें. लक्ष्मीजी को 16 बिल्व पत्र और 16 कमलगट्टा अर्पित करें। इसके बाद श्रीसूक्त की शुरुआती 16 ऋचाओं का पाठ करें। लगातार 40 दिनों तक यह प्रयोग करें। यह प्रयोग पूरा होते ही आपको परिणाम मिलना शुरु हो जाएगा। यदि रोज यह पाठ करें तो जीवन में कभी भी पेसों की तंगी नहीं आएगी।
Published on:
05 Oct 2018 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
