
कमलनाथ ने लिखे दो अहम पत्र, किसके लिए और क्यों पढ़ें यह खबर
जबलपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने महापौर व पार्षद पद के अभ्यर्थियों निर्वाचन व्यय में स्टार प्रचारक के संबंध में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी के निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले व्यय को ही निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार महापौर पद के अभ्यर्थी के प्रकरण में संपूर्ण नगरीय निकाय क्षेत्र की सीमा व पार्षद पद के अभ्यर्थी के प्रकरण में उसमें वार्ड की सीमा निर्वाचन क्षेत्र रूप में चिन्हित है।
निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्यय में नहीं किया कोई प्रावधान
चुनाव में कम रहेंगे स्टार प्रचारक
एक मंच पर ज्यादा प्रत्याशी तो समान बंटेगा खर्च
एक ही मंच से एक से ज्यादा प्रत्याशियों की सभा होने पर उनमें खर्च समान रूप से बंटेगा। नगरीय निकायों को निर्वाचन के तहत चुनावी अभियान के दौरान एक ही मंच से एक से अधिक प्रत्याशियों की सभा होने पर पार्षदों के मामले में सभा का खर्च समान रूप से विभाजित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि अगर मंच पर महापौर पद का प्रत्याशी भी मौजूद है तब सभा के खर्च का विभाजन महापौर व पार्षद पद के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित व्यय की अधिकतम सीमा के अनुपात में किया जाएगा।
30 को रोड शो करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 30 जून को जबलपुर आएंगे। वे भोपाल से सुबह 10 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10.05 बजे हेलीकॉप्टर से ग्वारीघाट रवाना होंगे। सुबह 10.15 बजे ग्वारीघाट हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद ग्वारीघाट में पूजा करेंगे। सुबह 11.30 बजे नगर के प्रमुख लोगों से कल्चुरी होटल में मिलेंगे। दोपहर 12.15 बजे वे कांग्रेस के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के साथ तीन पत्ती चौक से कांचघर तक रोड शो करेंगे। वे खेरमाई मंदिर में पूजा करेंगे। दोपहर 2.15 बजे एयरपोर्ट रवाना होंगे। दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर से ङ्क्षछदवाड़ा के लिए रवाना होंगे।
Published on:
28 Jun 2022 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
