
Kanwar Yatra 2025
Kanwar Yatra 2025: सावन के दूसरे सोमवार को संस्कारधानी में शिवभक्ति के कई मनमोहक रूप नजर आए। इसी क्रम में नगर से लगे मटामर ग्राम में स्थित कैलाशधाम मन्दिर में भगवान भोलेनाथ का कांवड़ियों ने नर्मदाजल से अभिषेक किया। कांवड यात्रा के रूप में कांवड़िए नर्मदा के गौरीघाट से जल भरकर लाए।भगवा वस्त्र धारण किए हुए बाबा भोलेनाथ की भक्ति के साथ-साथ कांवड़ में पौधे लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए निकले । कांवड़ यात्रा का शुभारंभ मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया। यात्रा मार्ग में बोल बम की गूंज रही। आयोजकों का दावा है कि कांवड़ यात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।
यात्रा की शुरूआत सुबह 7 बजे नर्मदा तट गौरीघाट पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना से हुई। सबसे पहले कावड़ पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने उठाई । पूजन संत भैयाजी सरकार व रामू दादा ने किया। कांवड़ यात्रा 32 किमी का सफर तय करके मटामर स्थित स्थित कैलाशधाम पहुंची। जहां नर्मदाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। पहाड़ी पर कांवड़ियों ने अपने साथ लाए पौधे रोपित किए।
कांवड़ यात्रा गौरीघाट से शुरू होकर रेतनाका, रामपुर चौक, आदिगुरु शंकराचार्य चौक, तीन पत्ती, यातायात चौक, सुपरमार्केट, लार्डगंज चौक, बड़ा फुआरा, सराफा बाजार से गलगला, बेलबाग, घमापुर चौक, कांचघर चौक, गोकलपुर होते हुए रांझी पहुंची। वहां से खमरिया चौक होते हुए मटामर पहुंची, जहां कैलाश धाम पर समापन हुआ।
शहर के पांच विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। स्वागत मंचों पर शिवजी के भजन बज रहे थे। इससे शिवभक्तों का उत्साहवर्धन हुआ ।सुरक्षा के मजबूत इंतजाम के बीच यह यात्रा निकाली गई।
कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे शहर का माहौल भक्तिमय दिखा। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायकगण अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडेय, लखन घनघोरिया सहित कई जनप्रतिनिधि यात्रा में शामिल हुए ।
यात्रा के दौरान शहर के कई मार्गों को डायवर्ट किया गया । भारी भीड़ को देखते हुए कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने जबलपुर शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी।
कांवड़ यात्रा की अगुवाई शिवजी की विशालकाय प्रतिकृति कर रही थी। शिवभक्तों ने आकर्षक स्वरूपों में सजी शिवलिंग की प्रतिकृतियां उठा रखीं थीं।कई शिवभक्त भी शिवजी के स्वरूप में सजे यात्रा के साथ चल रहे थे। इनके साथ सेल्फी लेने चुवाओं में होड़ सी लगी रही। मातृशक्ति भी कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुईं। उत्साह और आस्था के साथ किया जा रहा बम बम , बोल बम, हर हर महादेव का नाद चहुं ओर गुंजायमान रहा। बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने महादेव, बोल बम, हर हर महादेव मुद्रित टी शर्ट पहन रखीं थीं।
Published on:
21 Jul 2025 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
