19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा- कटनी में पलट गई तेज रफ्तार बस, मच गई चीख-पुकार, वीडियो में देखें बस सवारों का हाल

पलट गई तेज रफ्तार बस

2 min read
Google source verification
katni bus accident

katni bus accident

जबलपुर। सडक़ों पर इन दिनों मानो मौत दौड़ रही है। रोज हादसे हो रहे हैं जिनमें कई जानें भी जा रहीं हैं। कहीं बाइक एक्सीडेंट हो रहे हैं तो कहीं ट्रेक्टर ट्राली पलट रही है। बस और ट्रक एक्सीडेंट्स के भी रोज केस सामने आ रहे हैं। इनमें कई लोग घायल होकर अस्पताल पहुचं रहे हैं तो कुछ लोगों की मौतें भी हो रही हँैं। कटनी में ऐसा ही एक और हादसा हुआ। यहां एक बस पलट गई। बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। बताया जा रहा है कि यात्री बस का ड्रायवर ज्यादा स्पीड में बस चला रहा था। सडक़ पर सरपट दौड़ती बस से अचानक उसका नियंत्रण खत्म हो गया और बस लहराते हुए पलट गई। बस पलटते ही मौके पर कोहराम मच गया। यात्री चीख-पुकार करने लगे। सडक़ पर आनेजानेवालों ने बस में सवार लोगों काी मदद की। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इधर हादसा होते ही ड्रायवर मौके से भाग लिया। उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


कटनी के रीठी थाना के रैपुरा से यह बस यात्रियों को लेकर चली थी। यात्रियों से भरी बस कटनी आ रही थी। ड्रायवर बहुत तेज रफ्तार से बस चला रहा था। धीरे-धीरे रफ्तार इतनी तेज हो गई कि ड्रायवर का उसपर नियंत्रण खत्म हो गया। अनियंत्रित बस लहराते हुए सडक़़ के एक ओर पलट गई। यह हादसा ग्राम कूडो के पास हुआ। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस पलटी, मौके पर कोहराम मच गया। बस में सवार यात्रियों ने मदद की गुहार लगाई जिसपर सडक़ के राहगीरों ने उनकी सहायता की। तुरंत पुलिस को फोन किया गया और एंबूलेंस को भी सूचना दी गई।


जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। बस में करीब 50-60 लोग सवार थे। इन लोगों में से 8 से 10 लोगो को गंभीर चोटें आना बताई जा रही है।