
hyena
जबलपुर. इस बार अभी से भीषण गरमी पड़ रही है. पारा अभी से चालीस पार पहुंच गया है, ऐसे में पानी का तो अकाल सा पड़ गया है. वैसे ही इस बार बारिश नहीं होने से जलस्रोत सूख चुके हैं. भीषण गरमी से बचने और पानी व शिकार की तलाश में जानवर जंगलों से शहरों- गांवों की ओर आ रहे हैं. हादसों का शिकार भी हो रहे हैं, हिरण-चीतल, सांभर जैसे पशुओं और मोर जैसे पक्षियों का खूब शिकार किया जा रहा है, इधर हिंसक जंगली जानवर भी किसी न किसी तरह संकट में फंस रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहपुरा में सामने आया.
यहां शनिवार को एक लकड़बग्घा मुश्किल में फंस गया. पानी और शिकार की तलाश में जंगल से यहां आए लकड़बग्घे की जान के ही लाले पड़ गए. एक लकड़बग्घा शहपुरा क्षेत्र के गुबरा गांव में कुएं में जा गिरा, गांव में सड़क के किनारे खेत में बने कुएं में गिरने से लकड़बग्घे की जान पर बन आयी, सूचना मिलने पर वनविभाग के कर्मचारी और अधिकारी यहां आए. २५ फीट गहरे कुएं में गिरे लकड़बग्घे को वनकर्मियों ने जाल डालकर बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। लकड़बग्घा की उम्र पांच साल बताई गई है।
ग्राम वन समिति के अध्यक्ष हरिनारायण ने शनिवार सुबह ११.३० बजे रेंजर शहपुरा मंजु उइके को रामहरि भुर्रक के खेत में बने कुएं में लकड़बग्घा के गिरने की सूचना दी। उइके ने जबलपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया। रेस्क्यू टीम के प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, राजेन्द्र ठाकुर, शारदा यादव, विकास कोल, विपिन, नवीन कोरी औरउत्कर्ष मिश्रा ने दोपहर एक बजे रेस्क्यू शुरू किया। टीम के सदस्यों ने कुएं में जाल डालकर लकड़बग्घा को बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। वन कर्मियों के अनुसार पानी की तलाश में लकड़बग्घा कुएं में गिरा होगा।
Published on:
01 Apr 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
