25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान के लिए ‘क्वाटिंको’ छोड़ सकती हैं प्रियंका! जानें पूरी खबर

अली अब्बास की फिल्म 'भारत' को लेकर प्रियंका काफी इंटरेस्टेड हैं और हो सकता है कि इस फिल्म के खातिर वो अपने अमरीकन टीवी 'क्वाटिंको' को भी छोड़ दें।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Mar 31, 2018

priyanka chopra and salman khan

priyanka chopra and salman khan

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर करने वाली प्रियंका एक बार फिर बॉलीवुड का रूख करने का मन बना रही हैं। प्रियंका इन दिनों अपने अमरीकन टीवी शो 'क्वाटिंको' के तीसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन हाल में वो अपने नए बॉलीवुड प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई आई थीं। इस दौरान उन्होंने कई डायरेक्टर्स से मुलाकात की और कई स्क्रिप्ट भी पढ़ी थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक अली अब्बास और प्रियंका के बीच फिल्म 'भारत' को लेकर चर्चा हुई। खबर है कि प्रियंका को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी।


'क्वाटिंको' छोड़ सकती हैं प्रियंका
रिपोर्ट के मुताबिक, अली अब्बास की फिल्म 'भारत' को लेकर प्रियंका काफी इंटरेस्टेड हैं और हो सकता है कि इस फिल्म के खातिर वो अपने अमरीकन टीवी 'क्वाटिंको' को भी छोड़ दें। कहा जा रहा है कि अगर प्रियंका 'भारत' में काम करती हैं तो वह 'क्वाटिंको' के चौथे सीजन में समय नहीं दे पाएंगी। ऐसे में उन्हें 'भारत' और 'क्वाटिंको' में से किसी एक प्रोजेक्ट को चुनना होगा।

10 साल बाद सलमान के साथ प्रियंका
सलमान और प्रियंका ने 'मुझसे शादी करोगी' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी फिल्मों में साथ काम किया। अब वह लगभग 10 साल के बाद सलमान के साथ 'भारत' में नजर आ सकती हैं। बता दें कि फिल्म 'भारत' का निर्देशन अली अब्बास जफर करने जा रहे हैं।

भांजे आहिल के जन्मदिन पर सलमान और बहन अर्पिता ने लगाए जमकर ठुमके, वीडियो वायरल

सलमान की 'DABANGG 3' का हुआ ऐलान, जानें किस तारीख को होगी रिलीज

30 साल छोटी एयरहोस्टेस बनेंगी विजय माल्या की तीसरी दुल्हन, ये स्टार्स होंगे शामिल!

शादी की तारीख हुई तय, इस दिन दीपिका के घर आएगी रणवीर की बारात!

तैमूर दिखेंगे 'स्टूडेंट आॅफ द ईयर 5' में! करीना ने डॉयरेक्टर से की बात

'बागी 2' ने पहले दिन ही बनाया कमाई का रिकॉर्ड, 'पद्मावत' को छोड़ा पीछे