
facebook whatsapp twiter latest hindi news in jabalpur madhya pradesh 11 september 2017 india
जबलपुर . सरकारी अस्पतालों में एक डॉक्टर तीन घंटे में ३०० मरीज देखता है। एेसी स्थिति में डॉक्टर पर दया आती है और मरीजों की दशा पर आंसू आते हैं। एक डॉक्टर के जिम्मे १२ हजार की आबादी है। भारत में ७१ प्रतिशत चिकित्सा निजी अस्पतालों में हो रही है। गरीब वहां पांव नहीं रख सकता।Ó छोटी लाइन स्थिति समन्वय सेवा केन्द्र में रविवार को इंडिया हेल्थ लाइन का शुभारम्भ करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडि़या ने ये बातें कहीं।
-------------------------------------
सोशल नेटवर्क पर प्रसारित एक झूठी खबर ने रविवार को जबलपुर में बस चालक-परिचालकों की हड़ताल करा दी। विभिन्न रूटों पर यात्री घंटों बसों का इंतजार करते रहे। जब चालक-परिचालकों ने दोपहर तक बसें नहीं निकालीं तो जबलपुर बस ऑपरेट एसोसिएशन को हड़ताल की जानकारी मिली। एसोसिएशन के सदस्यों ने दूसरे राज्यों के संगठनों से जानकारी ली तो पता चला कि सोशल नेटवर्क पर झूठी खबर प्रसारित हुई है। सच्चाई सामने आने के बाद दोपहर १२ बजे बसों का संचालन शुरू हुआ।
जानकारी के अनुसार सोशल नेटवर्क 'वाट्सअप ग्रुपÓ पर एक चालक के पास मैसेज आया 'एक बस चालक को एक्सीडेंट करने पर सात साल की सजा दी गई है। इसके विरोध में देश भर में बस चालक-परिचालक हड़ताल पर चले गए हैं।Ó यह मैसेज बस चालक-परिचालकों के दूसरे ग्रुप तक पहुंचा तो जबलपुर बस चालक-परिचालक एसोसिएशन सक्रिय हो गया। सुबह आईएसबीटी में सभी १५०० चालक-परिचालक की बैठक हुई। इसके बाद बसों का संचालन बंद कर दिया गया। आक्रोशित चालक-परिचालक आईएसबीटी में नारेबाजी करने लगे। कई परिचालकों ने इस तरह के कानून का विरोध भी किया। बस स्टैंड पहुंचे लोगों को लौआ दिया गया। सिहोरा, मंडला, चरगवां, डिंडोरी, शहपुरा, नागपुर, कटंगी, पाटन, दमोह, सागर, भोपाल, छिंदवाड़ा आदि रूटों की बसें नहीं चलने से परेशानी हुई।
------------------------
सरकार जिस तरह से श्रम सुधार के नाम पर नए कानून बना रही है, उसका खामियाजा युवा कर्मचारियों को उठाना पड़ेगा। रक्षा मंत्रालय ने नॉन कोर ग्रुप के नाम पर उत्पाद छीनकर पहले ही आयुध निर्माणियों को संकट में डाल दिया है। अब वह देश की सुरक्षा को दरकिनार करते हुए निजी क्षेत्र को रक्षा उत्पादन में आगे लाना चाहती है। इसका सख्त विरोध किया जाएगा। आगामी अक्टूबर माह में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और संसद का घेराव भी किया जाएगा।
------------------------
शहर में अग्रवाल समाज के तत्वावधान में अनेक लोककल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। समाज के युवा और महिलाएं भी ऐसे कार्यक्रमो के माध्यम से समाजसेवा में अग्रणी रहते हैं। ऐसा ही एक लोककल्याण कारी कार्यक्रम विजय नगर में आयोजित किया गया।
अग्रवाल विकास मंडल के तत्वावधान में विजय नगर में एक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में मरीज परीक्षण के लिए आए। इस मौके पर अग्रवाल समाज के युवा, महिलाओं और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-----------
आरएसएस कार्यालय में अब निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परामर्श मिल सकेगा। यहां रविवार शाम शहर के बड़े और नामी डाक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे। ह्रदय रोग से लेकर ब्लड प्रेशर आदि बीमारियोंं का भी यहां इलाज किया जाएगा। राईट टाउन के केशव कुटी में डॉ हेडगेवार स्मृति मंडल ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर इस योजना का शुभारंभ किया।
-------------------------
समर्थ विद्यालय में विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव की मौजूदगी में सक्षम मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। दिव्यांग बच्चे के लिए एप कैसे उपयोगी है इसकी जानकारी कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए बनाए एप में मूक बधिर बच्चो को दैनिक जरूरतों में उपयोग होने वाली सामग्री शामिल की गई है। जिससे आसानी से वे अपनी बात दुसरो को बता सकेंगे। विधायक जायसवाल ने स्कूल के बच्चों को निधि या स्वेच्छा अनुदान से मोबाइल देने की घोषणा की। महापोर ने भी एप को सराहा।
Updated on:
11 Sept 2017 04:37 pm
Published on:
11 Sept 2017 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
