3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईकोर्ट में वकील बोले कहा- 4 घंटे से चल रहा तमाशा, मुख्यमंत्री को बताऊंगा

Lawyer disrespect : मप्र हाईकोर्ट की मुख्यपीठ में बुधवार को एक वकील ने न्यायपालिका की गरिमा के खिलाफ टिप्पणी कर डाली।

2 min read
Google source verification
Jabalpur High Court

Jabalpur High Court

Lawyer disrespect : मप्र हाईकोर्ट की मुख्यपीठ में बुधवार को एक वकील ने न्यायपालिका की गरिमा के खिलाफ टिप्पणी कर डाली। वकील ने कहा, कोर्ट में चार घंटे से तमाशा चल रहा है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यह बात मुख्यमंत्री को बताऊंगा। जस्टिस अनुराधा शुक्ला की एकलपीठ ने वकील की बातों को न्यायपालिका की अवमानना माना है। जस्टिस शुक्ला की बेंच ने इन टिप्पणियों पर कहा, अधिवक्ता के बयान की रोशनी में स्पष्ट है कि उन्होंने इस कोर्ट के खिलाफ शर्मनाक और अवमाननाजनक टिप्पणी की है।

Read More - पत्रकार गंगा पाठक पर 5 हजार का इनाम, पुलिस ने खोजने बनाई टीमें

Lawyer disrespect : बेंच ने मामले की सुनवाई भी स्थगित कर दी

इसलिए, इस आदेश की प्रमाणित प्रति मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत को अवलोकन व आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजी जाए। साथ ही बेंच ने मामले की सुनवाई भी स्थगित कर दी। दरअसल, पांढुर्णा में एक मारपीट की घटना पर हाईकोर्ट में अपील दायर की गई थी। इस केस में पहले दिए गए आदेश के खिलाफ क्रिमिनल रिवीजन अपील दायर की गई, जिसकी सुनवाई जस्टिस शुक्ला की एकल पीठ के समक्ष हो रही थी। सुनवाई के दौरान अपीलकर्ता के वकील ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, तब कोर्ट ने गंभीरता दर्शाई।

Read more - MP Civil Service प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट पर हाईकोर्ट की रोक

Lawyer disrespect : कोर्ट रूम में अधिवक्ता ने यह कहा

अधिवक्ता ने कहा, ‘इस कोर्ट में 4 घंटे से तमाशा चल रहा है, मैं देख रहा हूं। जज दूसरी जगह जाकर कहते हैं नए जज की नियुक्ति करो, पर जजेस का हाल देखो। जो दिल्ली में हुआ, वह भी देखा जाए। यहां पेंडेंसी बढ़ रही है। हमें परेशान किया जा रहा है। मैं आज शाम को डॉ. मोहन यादव को बोलता हूं।’ मैंने 20 बार अन्य पीठ को केस ट्रांसफर करने का आग्रह किया।