6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छका रहा तेंदआ, कैम्पस में मांस वाले पिंजरे रखे

तेंदुए को पकडऩे के लिए रखे पिंजरे, ट्रैक कैमरों से कर रहे निगरानी, वन विभाग की कवायद

less than 1 minute read
Google source verification
Leopard in Veterinary College Campus

Leopard in Veterinary College Campus

जबलपुर. वेटरनरी कॉलेज कैम्पस में पिछले दिनों नजर आए तेंदुए को पकडऩे के लिए वन विभाग तरह-तरह की कवायद कर रहा है। कॉलेज कैम्पस में लोहे के पिंजरे रखे गए हैं। उनमें मांस भी रखा गया है। टै्रप कैमरों से भी कैम्पस की निगरानी की जा रही है। लेकिन, अभी तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है। वेटरनरी कॉलेज प्रशासन ने भी अपने बंद कैमरों को दुरुस्त कराया है।
बताया गया कि ट्रैप कैमरे में तेंदुआ नजर आने के बाद से कॉलेज कैम्पस में रहने वाले कर्मचारी दहशत में हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को बाहर निकलते समय सतर्क रहने के लिए कहा है।
देखते ही हो गया था ओझल
वेटरनरी कॉलेज कैम्पस में रहने वलो कर्मचारी ने तीन दिन पहले मॉर्निंग वाक के दौरान सुबह छह बजे तेंदुए को न्यूट्रीशन विभग की छत पर देखा था। इसके बाद तेंदुआ ओझल हो गया। कर्मचारी की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा था।