8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां रिहायशी इलाके में घूम रहा है तेंदुआ, लोगों में दहशत

तेंदुआ रांझी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले शोभापुर में देखा गया है। इस बात की पुष्टि इलाके के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई है।

2 min read
Google source verification
News

यहां रिहायशी इलाके में घूम रहा है तेंदुआ, लोगों में दहशत

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के शोभापुर इलाके के लोग इन दिनों दहशत के साय में जिंदगी गुजार रहे हैं। वजह ये है कि, यहां रिहायशी इलाके में तेंदुआ चहलकदमी कर रहा है। बताया जा रहा है कि, तेंदुआ रांझी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले शोभापुर में देखा गया है। इस बात की पुष्टि इलाके के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई है। खास बात ये है कि, स्थानीय लोगों ने ही तेंदुए के अलग अलग सीसीटीवी फूटेज रांझी पुलिस के साथ साथ वन विभाग को सौंपे हैं। वहीं, दोनों टीमों ने वीडियो के आधार पर तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन शुरु कर दिया है।

मामले को लेकर स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष आर.के सैनी का कहना है कि, तेंदुआ उनके घर के पीछे दिखाई दिया था। उनका कहना है कि, घर पर पली गाय के लिए पानी की जो टंकी बनाई गई है, तेंदुआ उसमें पानी पीता दिखाई दिया था। इसके बाद जब मैंने शोर मचाया तो तेंदुआ जंगल की तरफ भाग निकला। सेनी का कहना है कि, शोभापुर कॉलोनी में तेंदुए के आ जाने से इलाके के लोगों में दहशत बनी हुई है। आलम ये है कि, यहां के लोग अब अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि, जल्द से जल्द तेंदुए का रेस्क्यू किया जाए, जिससे वहां के लोगों में लगातार बढ़ रही दहशत से निजात मिल सके।

यह भी पढ़ें- इस शहर को ट्रैफिक सेंस सिखा रहे हैं डांसिंग कॉप रंजीत सिंह, 9 माह में हो चुकी है 222 लोगों की सड़क हादसे में मौत


पुलिस ने जारी किया अलर्ट

वहीं, वीडियो के आधार पर इलाके में तेंदुए की स्करीयता की पुष्टि होने के बाद रांझी पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे का कहना है कि, शोभापुर में तेंदुआ देखा गया है, जिसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। ऐसे में इलाके के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- सिंधिया समर्थक MLA की गई विधायिकी तो भाजपा नेता ने बांट दी मिठाई, वीडियो वायरल

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ, देखें वीडियो