
life and health insurance
जबलपुर/ कोरोना काल ने लोगों को हर तरह से जीवन की सीख देने का काम किया है। इसमें लाइफ कवर और बीमा पॉलिसी लेने की ओर लोगों की रुझान बढ़ा है। मेडिक्लेम के लिए पहले भी लोगों में इंटरेस्ट रहता था, लेकिन कोरोना काल के बाद अधिकतर लोग अलग-अलग तरह के इंश्योरेंस करवा रहे हैं। आज इंश्योरेंस अवेयरनेस डे है। इस मौके पर आइए जानते हैं कि शहर में किस तरह से हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर डेथ कवर इंश्योरेंस तक करवाया जा रहा है।
कम्पनीज ने निकाली नई पॉलिसीज
इंश्योरेंस सेक्टर द्वारा कोरोना काल में नई पॉलिसीज पर काफी फोकस किया गया। फैमिली पॉलिसीज के साथ-साथ इंडीविजुअल भी लोगों ने कम्पनीज द्वारा निकाली हुई नई पॉलिसीज को चुना।
इन इंश्योरेंस की शहर में बढ़ी डिमांड
●लाइफ कवर
●डेथ कवर
●मेडिकल इंश्योरेंस
●कार इंश्योरेंस
●बाइक इंश्योरेंस
●गोल्ड इंश्योरेंस
●मोबाइल इंश्योरेंस
सेक्टर से जुड़ा कॅरियर भी
इंश्योरेंस का सेक्टर इस समय बूम पर है। कोरोना काल के बाद लोगों को इसकी अहमियत समझ आ गई है। सबसे ज्यादा यूथ जो फ्री होकर अच्छी अर्निंग करना चाहता है, इस क्षेत्र में उसके लिए बहुत संभावनाएं मौजूद हैं। एक एडवाइजर के तौर पर शुरुआत करके मैनेजर से लेकर अन्य पोस्ट तक पहुंच सकते हैं। इस फील्ड में जितना काम करेंगे उतना पैसा है। सपनों को पूरा करने के लिए इंश्योरेंस की फील्ड सबसे अच्छी मानी जाती है। इसमें कॅरियर बनाने के लिए एग्जाम क्लियर करना होता है।
- प्रियंका जायसवाल, रिक्रूटमेंट डवलपमेंट मैनेजर
हेल्थ इंश्योरेंस में आया बूम
कोरोना काल ने लोगों को सेहत के प्रति जहां जागरूक किया, वहीं मेडिकल खर्चों की बढ़त भी बताई। इस बात से सबक लेकर अब लोग हेल्थ इंश्योरेंस को प्रमुखता से चुन रहे हैं। इसमें युवा वर्ग की संख्या अधिक है। कोरोना काल के बाद सबसे ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में उछाल आया है। हेल्थ इंश्योरेंस के मार्केट में 30 फीसदी तक का मार्केट बढ़ा है। बच्चों और महिलाओं के नाम पर सबसे ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस लिए गए।
- मीना गुप्ता, इंश्योरेंस मैनेजर
Updated on:
28 Jun 2022 02:44 pm
Published on:
28 Jun 2022 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
