16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइलेज भत्ता में भेदभाव से खफा एमपी के लोको पायलट खाली पेट दौड़ा रहे ट्रेनें

Loco Pilots Hunger Strike in MP: पश्चिम मध्य रेलवे के लोको पायलट मायलेज भत्ता में भेदभाव के आरोप लगाकर 36 घंटे की हंगर स्ट्राइक पर हैं। गुरुवार को रनिंग रूम में खाना नहीं बना। रनिंग स्टाफ भी इसमें शामिल हुए, बिना खाए ड्यूटी पर गए... भत्ता नहीं बढ़ने से नाराज लोको पायलट्स का अनोखा विरोध

less than 1 minute read
Google source verification
Loco Pilot Hunger Strike in MP

Loco Pilot Hunger Strike in MP

Loco Pilots Hunger Strike in MP: रेलवे के लोको पॉयलट ने अनूठे ढंग से विरोध कर खाली पेट ट्रेन दौड़ाई। पश्चिम मध्य रेलवे के लोको पायलट मायलेज भत्ता में भेदभाव के आरोप लगाकर 36 घंटे की हंगर स्ट्राइक पर हैं। गुरुवार को रनिंग रूम में खाना नहीं बना। रनिंग स्टाफ भी इसमें शामिल हुए, बिना खाए ड्यूटी पर गए। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन डब्ल्यूसीआर ने बताया, जनवरी 2024 में माइलेज भत्ता में 25 फीसदी वृद्धि होनी थी, अब तक रेलवे ने निर्णय नहीं लिया। इससे खफा एसो. के पदाधिकारी-सदस्यों ने जबलपुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी के बाद रनिंग स्टाफ ड्यूटी पर गया। कहा, मांगें नहीं मानी तो आंदोलन करेंगे।

भत्तों में वृद्धि नहीं

रनिंग कर्मियों ने कहा, महंगाई बढ़ रही है, पर रेलवे भत्ता नहीं बढ़ा रहा। माइलेज अलाउंस, सुविधाओं में सुधार नहीं किया। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसो. डब्ल्यूसीआर के जोनल सेक्रेटरी वीके जैन ने कहा, लोको पायलट 36 घंटे तक बिना खाना खाए शुक्रवार शाम 7 बजे तक ट्रेन चलाएंगे।

ये भी पढ़ें: महाकाल दर्शन करेंगे GIS में आने वाले मेहमान, मर्सडीज, एसयूवी जैसी महंगी कारों से सांची, खजुराहो की सैर