25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mysterious mahakali temple नए साल में महाकाली की ये खास चीज, पूरे साल करेगी दुश्मनों से रक्षा, वीडियो में जानें क्या है रहस्य

मां नर्मदा के पूजन दर्शन से लोगों ने नए साल का स्वागत किया

2 min read
Google source verification
mahakali anth hi aarambh 2018 new year in mahakali puja

mahakali anth hi aarambh 2018 new year in mahakali puja

जबलपुर। साल 2018 का पहला दिन यानी साल की शुरुआत और शुभ कार्यों के साथ नए साल का स्वागत। ऐसे में आस्थावान लोग भगवान का पूजन वंदन कर नए साल की शुरुआत कर रहे हैं। वही दानी और पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करने वाले लोग भगवान का भोग भंडारा आदि वितरित करने जा रहे हैं। कुछ भंडारे और पूजन सुबह से ही शुरू हो गए हैं। संस्कारधानी जबलपुर में नया साल का शुभारंभ मां नर्मदा के दर्शन पूजन से होता है। 31 दिसंबर की रात को नर्मदा तटों ग्वारीघाट तिलवारा घाट भेड़ाघाट आदि में भक्तों की भीड़ लगी रही। मां नर्मदा के पूजन दर्शन से लोगों ने नए साल का स्वागत किया।
सोमवार को व्रत पूर्णिमा के साथ 2018 का पहला दिन शुरू हुआ उम्मीदों का साल कैसा हो इस बात को लेकर भगवान के दरबार पहुंचे हैं। आमनपुर स्थित मां काली माता मंदिर में प्रत्येक वर्ष अनुसार इस साल भी माता का पूजन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस भंडारे को पाने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष पहुंचे। कई सालों से यहां भक्तों द्वारा भंडारा प्रसाद वितरण किया जाता है ।ऐसी मान्यता है कि मां काली के इस प्रसाद ग्रहण करने से परिवार निरोगी सुखद होता है।
दंडी स्वामी कालिका नंद सरस्वती के अनुसार मां काली का विशेष पूजन नए साल में किया जाता है। इसके बाद हवन पूजन संपन्न होता है और भोग लगाया जाता है। इस भंडारे को पाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। यह पूजन ऐसी मान्यताओं और प्रार्थना के साथ होता है कि लोगों का पूरा साल सुखद समाचारों से भरा रहे और उनके घर में मंगलमय जीवन और परिवार मुस्कुराता रहें। इसी बात को लेकर इस भंडारे को पाने के लिए लोग दूर दूर से खींचे चले आते हैं।
ग्वारीघाट में भंडारा
मां नर्मदा के भक्त सुबह से ही मां ग्वारीघाट तिलवारा घाट पहुंच चुके हैं और बड़ी मात्रा में भंडारा प्रसादी का वितरण कर रहे हैं। समाजकरने सेवा करने वाले गर्म कपड़े भी गरीब और जरूरतमंद कर रहे हैं। गणेश मंदिर ग्वारीघाट में सूजन का दौर चल रहा है। इसके अलावा हनुमान मंदिर छोटे महावीर बड़े महावीर जैन मंदिरों में भी लोग नए वर्ष की शुभकामनाएं देने पहुंचे हैं भगवान का पूजन भी कर रहे हैं।


देखें भंडारे का लाइव वीडियो -