24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mobile hacker crime : क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर खाते से 3 लाख उड़ाए

24 फरवरी 2023 को सोशल साइट पर एक विज्ञापन देखा। उसमें ब्रांडेड कपनी की पेंसिल की पैकिंग करने पर घर बैठे 30 हजार रुपए कमाने का ऑफर था।

2 min read
Google source verification
Raipur Cyber Crime

mobile hacker crime : गढ़ा थाना क्षेत्र में ठगों ने एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर उसके खाते से तीन लाख 10 हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बेदी नगर निवासी शिशिर खण्डेलवाल (56) के पास एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड हैं। 30 सितबर को उसके पास फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताया। उन्हें नया क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा दिया। शिशिर राजी हो गए।

mobile hacker crime : गढ़ा थाने में केस दर्ज, मोबाइल फोन हैक कर दिया वारदात को अंजाम

आरोपी ने उन्हें वीडियो कॉल किया। मोबाइल की स्क्रीन शेयर करने के लिए कहा। इसके जरिए आरोपी ने फोन और स्क्रीन हैक कर ली। इसके बाद आरोपी ने गूगल क्रोम खुलवाया और उसमें जानकारियां भरवाई। उन्होंने उनके एसबीआई और बीओआई के क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी ली। एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ढाई लाख और बीओआई क्रेडिट कार्ड से 61 हजार रुपए पार कर लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर शिशिर ने दोनेां बैंकों में जानकारी दे कर कार्ड ब्लॉक कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

mobile hacker crime : झूठा विज्ञापन देकर युवक से 50 हजार की ठगी

गोहलपुर थाना क्षेत्र में सोशल नेटवर्किंग साइट पर विज्ञापन देकर युवक से 50 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को अज्ञात आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि नंदन विहार त्रिमूर्ति नगर निवासी प्रियांश गुप्ता (20) ने 24 फरवरी 2023 को सोशल साइट पर एक विज्ञापन देखा। उसमें ब्रांडेड कपनी की पेंसिल की पैकिंग करने पर घर बैठे 30 हजार रुपए कमाने का ऑफर था।

mobile hacker crime : खुद को कपनी का मालिक और मैनेजर बताया

विज्ञापन में दिए नबर पर कॉल किया। बात करने वाले ने खुद को कपनी का मालिक और मैनेजर विनय अग्रवाल बताया। उसने अलग-अलग खातों में प्रियांश से पचास हजार रुपए जमा कराए। उसे बताया गया कि पेंसिल उसे डिलेवर की जाएंगी। लेकिन न तो पेंसिल मिली और न ही रकम। जिस नबर पर वह बात करता था वह भी बंद हो गया। पुलिस ने विनय अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज की है।